कोविड-19 के चलते इस बार आयोजित नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र

कोरोना वायरस की वजह से इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. सरकार ने इसकी घोषणा की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Parliament (Budget Session)

कोविड-19 के चलते इस बार आयोजित नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार फैल रहा है. भारत में कोविड-19 के  मरीजों की संख्या 1 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. फैलते कोरोना के प्रकोप का बुरा असर देश में पड़ा है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. सरकार ने इसकी घोषणा की है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस बारे में जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोविड-19: देश में घटे नए मामले, 5 महीने बाद सबसे कम 22 हजार मरीज मिले

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि सभी पक्षों ने इस बार शीतकालीन सत्र को रोकने पर सहमति जताई है हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए कोई भी इस सत्र के पक्ष में नहीं था. जिसके बाद अब जनवरी में सीधे बजट सत्र बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं एयरक्राफ्ट तेजस को डिजाइन करने वाले आर नरसिम्हा

सरकार ने यह फैसला उस वक्त लिया है जब कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों को लेकर चर्चा की मांग की थी और इसको लेकर सत्र बुलाने के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक चिट्ठी भी लिखी थी. उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसानों के अलावा कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

parliament संसद सत्र parliament-session
      
Advertisment