/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/29/87-rajyasabha.jpg)
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। गुरुवार को लोकसभा में यह बिल पारित हो चुका है। राज्यसभा में इसे पारित करवाना सरकार के लिए चुनौती बन सकती है क्योंकि वहां सरकार के पास संख्या कम है।
हालांकि सरकार ने संकेत दिया है कि इसे अगले हफ्ते राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
राज्यसभा में सरकार के मुकाबले विपक्ष के पास सासंदों की संख्या अधिक है इस कारण असमंजस की स्थिति देखने को मिल सकती है। सरकार की पूरी कोशिश है कि इस बिल को हर हाल में पास करवाया जाए।
LIVE UPDATES:
# शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कमला मिल्स आग हादसे की न्यायिक जांच की मांग की
# कमला मिल्स के अंदर भूल-भुलैया जैसा है, मैं वहां गई हूं। जाहिर है पूरी तरह से अनदेखी हुई है
I have been to #KamalaMills , it is like a bhool bhulaiaya, has narrow lanes. So obviously there has been negligence: Jaya Bachchan,RS MP pic.twitter.com/y1m2UORUff
— ANI (@ANI) December 29, 2017
# बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बीच कमला मिल्स आग हादसे को लेकर हुई कहासुनी
# बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्स में लगी आग के लिये बीएमसी को ठहराया दोषी
# ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में अगले हफ्ते होगा पेश
लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को पारित कर दिया। इससे पहले सरकार ने विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया।
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित किया गया। इससे पहले रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य एनके प्रेमचंद्रन द्वारा विधेयक को लोगों की राय जानने के लिए रखे जाने की मांग को खारिज कर दिया गया।
असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) व प्रेमचंद्रन सहित विपक्षी सदस्यों द्वारा कई संशोधन के प्रस्तावों को मत विभाजन में अस्वीकार कर दिया गया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau