संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. आज यानी बुधवार सुबह ठीक दस बजे सबसे पहले संसद के एनेक्सी भवन में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. मंगलवार को संविधान दिवस के दिन शीतकालीन सत्र का पहला दिन था. इस मौके पर संसद के के सेंट्रल हॉल में आयोजित संयुक्त सत्र को राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया था. हालांकि इसका कांग्रेस ने बहिष्कार किया था और वे दिन भर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. यही नहीं कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन भी जताया था. आज बुधवार को कुछ ही देर बाद सत्र फिर से शुरू होने जा रहा है.
Source : News Nation Bureau