संसद का शीतकालीन सत्र कल से, यह सेशन हंगामेदार रहने की उम्मीद

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है. सत्र के 23 दिनों के दौरान सदन की 17 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए मंगलवार को बैठकें होने जा रही हैं. सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करने के लिए सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस सर्वदलीय बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आमंत्रित किया है.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Winter Session

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है. सत्र के 23 दिनों के दौरान सदन की 17 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए मंगलवार को बैठकें होने जा रही हैं. सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करने के लिए सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस सर्वदलीय बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आमंत्रित किया है.

Advertisment

सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार की तरफ से सभी राजनीतिक दलों को विधायी एजेंडे की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सहयोग भी मांगा जाएगा. वहीं बैठक के दौरान विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को सरकार के सामने रख सकते हैं, जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं.

मंगलवार शाम को लोक सभा और राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक भी अलग-अलग बुलाई गई है, जिसमें संसद सत्र के एजेंडे और कामकाज को लेकर चर्चा होगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी. चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोक सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा.

वहीं उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को ही राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की भी बैठक होगी जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी. चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

OM Birla winter session Winter Session of Parliament
      
Advertisment