/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/24-piyush-goyal_650x400_41479278981.jpg)
पीयूष गोयल
संसद की उच्च सदन राज्य सभा में नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के सवालों का सरकार की तरफ से जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'पूरा देश फैसले का सम्मान कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि आनंद शर्मा का अर्थशास्त्र कमजोर है। पहली बार देश में ईमानदार का सम्मान हुआ है और बेईमान का नुकसान हो रहा है।
सरकार के फैसले से केवल कुछ लोगों को ही तकलीफ हो रही है। ईमानदार लोग पीएम के साथ है। ईमानदारी के पैसों पर कोई रोक नहीं है। ये भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग है।
Aaj poora desh swagat kar raha hai sarkar ke is kadam ka: Piyush Goyal,Union Minister in Rajya Sabha #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
Imaandari ke paise pe koi rok nahi hai: Union Minister Piyush Goyal in RS #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
नोटबंदी के फैसले के फायदे गिनाते हुए पीयूष ने कहा कि नोटबंदी से मंहगाई घटेगी। ऐसे फैसलों को गुप्त रखना जरूरी होता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीयूष ने कहा हमने तो कभी इसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम नहीं दिया, आप अगर ऐसा मानते है तो अच्छी बात है।
आंनद शर्मा के सवाल
Humne toh kabhi ise surgical strike ka naam nahi diya, aap agar aisa maante hain toh acchi baat hai: Piyush Goyal #demonetisation
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी पर चर्चा की शुरुआत की। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ नहीं है।कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी से देश में आर्थिक अराजकता का माहौल है। आनंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से किसान और आम आदमी परेशान है। शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम आदमी को अपराधी बना दिया गया।
HIGHLIGHTS
- सरकार ने कहा कि पूरा देश नोटबंदी के फैसले का सम्मान कर रहा है
- बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी से मंहगाई घटेगी