संसद का शीतकालीन सत्र ख़त्म (पीटीआई)
संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम शुक्रवार को राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
सत्र के दौरान 13 बैठकें हुईं और सदन में नौ सरकारी विधेयक पारित हुए और 19 निजी सदस्य विधयेक पेश किए गए। इसके अलावा, रोजगार सृजन और दिल्ली में वायु प्रदूषण के मसलों पर चर्चा हुई।
चार दिन शून्यकाल हुए। साथ ही, 46 तारांकित प्रश्नों के मौखिक जवाब दिए गए। 51 सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखी और 50 सदस्यों ने अति महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से सदन का ध्यान आकर्षित किया।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संसद की सिर्फ 13 बैठकों में दोनों सदनों में 22 विधेयक पारित हुए।
मंत्री ने विपक्षी पार्टियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'इस सत्र में 13 बैठकें हुईं। आठ कार्यदिवसों में दोनों सदनों में 22 विधेयक पारित किए गए।'
उन्होंने कहा, 'इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की उत्पादकता क्रमश: 91.58 प्रतिशत और 56.29 प्रतिशत रही।'
और पढ़ें: लोकसभा की गैलरी में एक शख्स ने लगाए नारे, बाहर किया गया
मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण) विधेयक, 2017 और संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017 पारित नहीं होने के सवाल पर उन्होंने आशा जताई कि यह विधेयक 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पारित हो जाएगा।
उन्होंने कहा, 'सरकार तीन तलाक और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग जैसे राष्ट्रीय महत्व के विधेयकों पर सभी पार्टियों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।'
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हालांकि उच्च सदन में सार्थक कामकाज हो पाया, लेकिन जो कुछ हुआ उससे भी बेहतर हो सकता था।
नायडू ने कहा, 'शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन हम सभी को इस बात की समीक्षा करने, स्मरण करने और आत्मचिंतन करने का अवसर प्रदान करता है कि हमने किस प्रकार सदन की कार्यवाही संचालित की है।'
सीएसओ के आंकड़े को नीति आयोग ने किया खारिज, कहा- शानदार रहेगी 2018-19 में देश की विकास दर
उन्होंने कहा, 'यह गंभीर बेचैनी का विषय है कि सदन के कामकाज के 41 घंटे में से 34 घंटे बेकार चला गया।'
बतौर सभापति नायडू का यह पहला पूर्ण सत्र था।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसद दरअसल राजनीतिक संस्था है, लेकिन यह खास अर्थ में राजनीति का उस तरह से विस्तार नहीं बन सकता है, जिससे गंभीर मतभेद व कटुता प्रदर्शित हो।
उन्होंने कहा, 'राष्ट्र के उन साझे सामाजिक व आर्थिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए संसद महत्वपूर्ण संस्था है, जिनसे नागरिकों की आकांक्षाओं की पूर्ति होती है।'
1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र
Source : IANS