logo-image

Air Strike : विंग कमांडर अभिनंदन के पिता बोले- हमले में मरे होंगे 300 आतंकी

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने बताया कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने गिराए गए लेजर गाइडेड स्पाइस बमों में लगभग 300 आतंकी मारे गए होंगे

Updated on: 04 Apr 2019, 04:11 PM

चेन्नई:

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना (IAF) की एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर देश में बहस जारी है. इस बीच विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) के पिता ने अनुमानित संख्या बताई है. उन्होंने बताया कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने गिराए गए लेजर गाइडेड स्पाइस बमों में लगभग 300 आतंकी मारे गए होंगे. एयर मार्शल (रिटायर्ड) सिंहाकुट्टी वर्धमान ने बुधवार को आईआईटी-मद्रास में एक बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष, आकाश के बाद अब दरिया में भी भारत बनेगा सुपर पॉवर

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, सिंहाकुट्टी वर्धमान ने आईआईटी-मद्रास के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'भारतीय वायुसेना की बमबारी तब हुई जब अधिकतम लक्ष्य शिविर के अंदर थे. संभव है कि बिल्डिंग को कम नुकसान पहुंचा हो, लेकिन बम के देर से फटने के कारण ज्यादा से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की संभावना है.'

परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके रिटायर्ड एयर मार्शल ने F-16 और AMRAM मिसाइलों के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'पाकिस्तान के F-16 और AMRAM मिसाइलें हमारे लिए वास्तविक खतरा थीं. हमें पहले यह सुनिश्चित करना था कि वे किसी अन्य दिशा में जा रहे हैं या नहीं.'

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद

उधर, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते भारतीय वायुसेना चीफ बीएस धनोवा (BS Dhanoa) ने कहा था कि पाकिस्तान बालाकोट में वायुसेना की एयरस्ट्राइक से होने वाले नुकसान को स्वीकार करने से इनकार कर रहा था, हालांकि सबूत बमबारी में तबाह जैश-ए-मोहम्मद शिविर के रूप में मौजूद थे. पुलवामा हमले के बाद की गई भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में पाकिस्तान के किसी भी नुकसान से इनकार करने के बारे में पूछे जाने पर IAF प्रमुख ने कहा, 'यह आपके सामने (पाकिस्तान) है, लेकिन आप इसे देखना नहीं चाहते. एक व्यक्ति कितनी बार झूठ बोल सकता है और दिखावा कर सकता है कि उसने अभी नहीं देखा है.'

यह भी पढ़ें- अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी ईडी के सामने पेश हुए

गौरतलब है कि पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विवाद सवाल उठते रहे हैं. कांग्रेस इस हमले में आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रही है तो बीजेपी ऐसे सवालों को राष्ट्र विरोधी बता रही है. हाल ही में बालाकोट एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था. पित्रोदा ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे और मारे गए लोगों की संख्या पूछी है. पित्रोदा ने कहा कि भारत के लोगों को जानने का अधिकार है कि एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और उसका क्या फर्क पड़ा.

यह वीडियो देखें-