विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर सानिया मिर्जा ने किया ये ट्वीट

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी अभिनंदन वर्तमान के घर लौट आने की खुशी में एक ट्वीट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर सानिया मिर्जा ने किया ये ट्वीट

सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) ने सीना तानकर वतन वापसी की, कल रात 9.21 बजे अभिनंदन अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे. इंडियन एयरफोर्स के इस जांबाज पायलट की वतन वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर है. खेल जगत ने भी अभिनंदन की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की है. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी एक ट्वीट किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर बोला झूठ, कहा- पुलवामा हमले में जैश का कोई रोल नहीं

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी अभिनंदन वर्धमान के घर लौट आने की खुशी में एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन, सच्चे मायनों में आप ही हमारे हीरो हैं. पूरा देश आपकी बहादुरी को सलाम करता है.आपने जिस तरह का आत्मसम्मान दिखाया, उसे हम सैल्यूट करते हैं. जय हिंद.' 

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी सानिया मिर्जा को काफी ट्रोल किया गया था. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसी के 13 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की. जैश के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया.  (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)

इसके बाद पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया और एक विमान को मार गिराया. इस दौरान हमारा मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सुरक्षित उतर गए. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें बंदी बना लिया था.

अभिनंदन की गिरफ्तारी से लेकर रिहाई तक पूरी कहानी देखिए VIDEO

Source : News Nation Bureau

Surgicalstrike2 Abhinandan Indian Air Force Pilot INDIA india pakistan tension pakistan airstrike
      
Advertisment