/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/02/abhinandan-60.jpg)
मुलाकात के वक्त की तस्वीर
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन दुश्मन देश पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन्हें रिहा कर दिया. वह फिलहाल दिल्ली में हैं और अभी उन्हें कई जांच परिक्षणों से गुजरना है. वहीं देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अस्पताल में पहुंचकर अभिनंदन कुमार से मुलाकात कर उनके हालचाल के बारे में जाना.
Delhi: Defence Minister Nirmala Sitharaman met Wing Commander Abhinandan Varthman in a hospital today. pic.twitter.com/fnli7ZQTlH
— ANI (@ANI) March 2, 2019
यह भी पढ़ें-भारत सरकार ने समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं की बहाल, रविवार को भारत से चलेगी ट्रेन
इससे पहले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी अभिनंदन से मुलाकात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान में हुई पूरी घटना के बारे में अभिनंदन से जानकारी ली है. विंग कमांडर अभी वायुसेना अधिकारियों की मेस में रहेंगे. (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)
According to IAF officials, Wing Commander Abhinandan Varthaman (in file pic) met IAF Chief BS Dhanoa today morning and explained his detention in Pakistan. The Wing Commander will stay at Air Force Officer's Mess. pic.twitter.com/zMlfpKokff
— ANI (@ANI) March 2, 2019
बता दें कि शुक्रवार को रात साढ़े 9 बजे के बाद Abhinandan को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा. अभिनंदन की रिहाई को लेकर सुबह से ही पाकिस्तान अपनी नापाक चाल चलने लगा था. उसने पहले कहा कि Indian Pilot Abhinandan को सुबह 10 बजे तक भारत के हवाले कर दिया जाएगा, लेकिन उसने ऐसे नहीं किया. इसके बाद पाकिस्तान ने दोपहर दो बजे का समय दिया, लेकिन इस बार भी उसने अभिनंदन को भारत को नहीं सौंपा. इससे पाकिस्तान की नापाक हरकत का पता चलता है. इस दौरान पाकिस्तान कोई-न-कोई बहाना बनाता रहा.
Source : News Nation Bureau