Advertisment

दिल्ली: 26 जनवरी को बार और रेस्त्रां में भी नहीं परोसी जाएगी शराब

दिल्ली: 26 जनवरी को बार और रेस्त्रां में भी नहीं परोसी जाएगी शराब

author-image
IANS
New Update
wine

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली में अब 26 जनवरी पर बार और रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी। इस बार पहली बार 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे घोषित किया है, इस दिन भी शराब दुकान बंद रहेंगी।

दिल्ली सरकार के मुताबिक इससे पहले पूर्व में ड्राइ डे के दौरान सिर्फ शराब के ठेके बंद रहते थे। लेकिन बार और रेस्त्रां में शराब परोसने पर रोक नहीं थी। ऐसा दिल्ली में पहली बार हुआ है जब 26 जनवरी को बार-रेस्त्रां में शराब नहीं परोसी जाएगी।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई डे की सूची जारी की है। इसमें सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राइ डे घोषित किया है। इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार के मुताबिक वह हर 3 महीने की अवधि पर ड्राई डे की सूची जारी करती है। सरकार की वर्तमान सूची के मुताबिक वर्तमान में पूरे साल में करीब 21 ड्राई डे पड़ते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment