logo-image

लव जिहाद के नाम पर अब बेटियों की हत्या करोगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार को एक कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय युवती निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकिता की मां ने कहा कि मेरी बेटी की तरह ही दोषियों का एनकाउंटर हो. पिता ने कहा कि तौसीफ की मां धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाती थी.

Updated on: 27 Oct 2020, 09:26 PM

नई दिल्‍ली:

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार को एक कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय युवती निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निकिता की मां ने कहा कि मेरी बेटी की तरह ही दोषियों का एनकाउंटर हो. पिता ने कहा कि तौसीफ की मां धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाती थी. दोषियों को जल्द सजा मिले, 15 साल तक इंतजार नहीं कर सकते है. वहीं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लव जिहाद के नाम पर अब बेटियों की हत्या करोगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • साल 2018 में इस लड़के ने मेरी बेटी का अपहरण किया थाः निकिता के पिता
  • पुलिसिया कार्रवाई 2-3 घंटों के दौरान खत्म हो गई और दोनों परिवारों के बीच समझौता करवा दियाः निकिता के पिता
  • ये लोग अचानक घात लगाकर बैठे थे, बेटी पेपर देकर सहेली के साथ निकली थी इन लोगों ने बेटी को घसीट कर कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर इन लोगों ने उसे गोली मार दी थीः निकिता के पिता
  • बेटी की फ्रैंड ने मुझे फोन करके इस बात की जानकारी दी थी कि निकिता को गोली मार दी गईः निकिता के पिता
  • समझौता तो हमने ही किया था क्योंकि हमें बताया गया था कि ये राजनीतिक लोग हैं और हम कमजोर भी थेः निकिता के पिता
  • इन लोगों का मुकाबला एक कमजोर आदमी कैसे करता, न पैसा है न पावर है, क्या करते हमः निकिता के पिता
  • मेरे ऊपर मानसिक दबाव था कि हम इनसे लड़ नहीं सकते, कौन थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएगाः निकिता के पिता
  • अब मुझे लगता है कि मैंने उस समय गलती की थीः निकिता के पिता
  • रसूख और पैसा दूसरा इज्जत समाज में हम इन बातों से कमजोर थे इसलिए हमने समझौता करने का निश्चय कियाः पीड़िता के पिता
  • परिवार ने हम लोगों ने दो-तीन मांगे रखी हैं सबसे पहला कि हमें सुरक्षा दी जाए, दूसरा अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएः पीड़िता के पिता
  • हरियाणा सरकार को भी यूपी सरकार से सीख लेनी चाहिए कि अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिएः पीड़िता के पिता
  • अगर मुझे ऐसी को उम्मीद दिखाई दी होती तो मैं जरूर पुलिस की मदद लेताः पीड़िता के पिता
  • इस्लाम शादी से पहले लव और प्यार को नकारता हैः  मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA   
  • अगर कोई इस तरह की हरकत शादी से पहले करता है तो वो गलत हैः  मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA 
  • अगर उन्होंने ऐसा किया है तो ये इस्लाम के खिलाफ है अगर इस्लामिक हुकूमत होती तो इनके खिलाफ कार्यवाही हो जातीः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA 
  • मैं भी साजिद रशीदी से और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड लॉ, देवबंद, दारुल उलूम और इस्लामिक संस्थाएं जो आज इस पर फतवा नहीं जारी कर पा रही हैं : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • हम लोग आज तक ऐसे मुद्दों पर एक नहीं हो पाए हैं जब बंगाल जल रहा होता है तो कहते हैं बंगाल में आग लगी है जब बिहार जल रहा होता है तो कहते हैं बिहार में आग लगी हैः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • आफताब अहमद कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं उनका भतीजा है तौफीकः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • मैं सोनिया गांधी के आवास के सामने धरना दूंगी और मांग करूंगी कि खुद अपने नेताओं से इस मामले पर माफी मांगने को कहूंगीः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • अभी मौलाना साहब जिस तरह की बातें कर रहे थे कभी भी इन्होंने अपने समाज के अंदर डेवलप करने की कोशिश नहीं की ऐसे संस्कारों कोः संदीप सिंघल, फरीदाबाद, दर्शक
  • अगर ये मामला कहीं उल्टा होता कि निकिता मुस्लिम धर्म से होती और किसी हिन्दू लड़के ने ऐसा किया होता तो सारे राजनीतिक दल एक होकर सड़कों पर आ गए होतेः संदीप सिंघल, फरीदाबाद, दर्शक
  • साल 2018 में खट्टर सरकार थी तो खाप पंचायत की शिकायत पर समझौता हो गयाः अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सुबुही मैं कल 10 जनपथ पर सोनिया जी के आवास पर आपका इंतजार करूंगी कि आप कब धरने पर आ रही हैं : अलका लांबा, कांग्रेस की प्रवक्ता
  • आप में दम नहीं है कि आप खट्टर सरकार के सामने बैठ सकोः अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप शर्म करो सोनिया गांधी की सरकार नहीं है हरियाणा और उत्तर प्रदेश में : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप निकिता को न्याय दिलाने की बजाए उसका राजनीतिकरण कर रही हैंः अलका लांबा
  • वहां पर दबंगों की चल रही है वहां पर किसकी सरकार चल रही हैः अलका लांबा
  • ये तो बहुत अच्छी बात हुई कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भी निकिता के पिता ने आपके चैनल पर बैठकर अपनी बात रखीः राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • महज पांच घंटों के भीतर ही हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाः  राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP 
  • यही मेवात था जहां पर क्राइम होने के बाद भी दोषियों पर कार्रावई नहीं होती थी लेकिन आज यहां पर लोग एफआईआर दर्ज करवाने से नहीं भागते हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से चिन्टू, रानू, सोनू अगर नाम बदलकर लड़कियों को गुमराह ना करें अगर ऐसा है तो शिकायत दर्ज करवाएं :  राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • जो भी ऐसे मामलों में दोषी पाए जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा चाहे उसके ऊपर कितना भी बड़ा राजनीतिक हाथ क्यों न होः  राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • वास्तव में मेरा हृदय भर आया है इस वाकये को सुनकरः विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • इस घटना पर निंदा करने की बजाए राजनेता कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP 
  • मेवात मिनी पाकिस्तान न बनें इसके लिए मैं आपके उस जांबाज रिपोर्टर का धन्यवाद देता हूं जिसने कितनी सारी स्टोरीज निकाली थीं जहां धर्म परिवर्तन करवाए जा रहे थेः विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP 
  • जिस तरह से आपने बेटी के पिता को सामने लाकर शुरुआत की है वो काबिले तारीफ हैः विनोद बंसल
  • मैं ये कहना चाहती हूं कि आज हम जो इकट्ठा हुए हैं निकिता की हत्या को लेकर, लेकिन यहां दो दल राजनीति की रोटी सेक रहे हैं : प्रज्ञा माहोले, जबलपुर, दर्शक
  • ऐसे राजनीतिज्ञों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति करते हैं : प्रज्ञा माहोले, जबलपुर, दर्शक
  • ये जो हरकत की गई है वो कोई भी मुसलमान नहीं कर सकता है ऐसे शैतान को फौरी तौर पर फांसी पर लटका देना चाहिएः मौलाना सैयद उल कादरी, इस्लामिक स्कॉलर
  • मैं आपको इसके पहले भी बोल चुका हूं कि जेहाद के शब्दों को आप लव से क्यों जोड़ते हैं : मौलाना सैयद उल कादरी, इस्लामिक स्कॉलर
  • मेवात में अगर तब्लीगी जमीत का काम होता है तो वहां उसे होने दीजिएः मौलाना सैयद उल कादरी, इस्लामिक स्कॉलर
  • ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है एक ओर देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लग रहे हैं तो दूसरी ओर देश में बेटियों का जीना ही दूर्भर हो गया है, नवरात्रों के समय में भी बेटियां कैसे मारी जा रही हैं : अनुपमा, दर्शक
  • ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करके जल्दी से सजा सुनानी चाहिएः अनुपमा, दर्शक