logo-image

क्या विकासवाद पर जीतेंगे यूपी का चुनाव? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को वाराणसी में आगाज कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का दौरा किया.

Updated on: 15 Jul 2021, 09:26 PM

नई दिल्ली:

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को वाराणसी में आगाज कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाघन किया है. PM ने भाई भतीजावाद पर सीधा वार किया है. 'काशी मॉडल' से योगी का मिशन 2022 साधने का लक्ष्य है. क्या शिव की नगरी से 2022 का शंखनाद हो गया है? क्या अबकी बार विकास Vs भाई भतीजावाद? क्या विकासवाद पर जीतेंगे यूपी का चुनाव? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • उत्तर प्रदेश में विपक्ष अलग-थलग हो गया है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • सीएम योगी उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी ला रहे हैं : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • प्रधानमंत्री ने योगी की प्रशंसा की है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • चुनाव को लेकर विपक्ष के मुकाबले योगी आगे चल रहे हैं : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • CM योगी चलते-फिरते हिन्दुत्व हैं : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • किसान आंदोलन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • सावन के अंधे को हर चीज हरा ही नजर आता है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • बीजेपी में कार्यक्रर्ता ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकते हैं : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • हम तो 2017 और 2019 में परीक्षा दे चुके हैं और पंचायत चुनाव में सपा को प्रस्तावक तक भी नहीं मिले थे : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • यूपी में भाई-भतीजावाद की राजनीति किसने की : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में डबल इंजन काम कर रहा है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी
  • योगी आजमगढ़ गए, लेकिन अखिलेश यादव नहीं गए : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • यूपी में SP ने अराजकता की राजनीति की : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी
  • 2022 में यूपी की जनता SP को जवाब देगी : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • अमेठी की जनता ने ऐसा जवाब दिया कि राहुल गांधी को वायनाड भागना पड़ा : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 59 केस सामने आए हैं : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश नंबर वन है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • 2022 के बाद आपको उत्तर प्रदेश और भी बेहतर दिखेगा : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • हां, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बेरोजगार हुई हैं : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • माफिया और भ्रष्टाचारियों के साथ कौन खड़ा है, वो बताने की जरूरत नहीं है, ये सब जानते हैं : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • उत्तर प्रदेश में गेहूं का भुगतान किसानों को कर दिया गया है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें बचने के खेल में सपा-बसपा के साथ कांग्रेस भी शामिल है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • अंबानी का नाम आप सबसे पहले किसकी सरकार में सुना है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • आज राजस्थान बलात्कार प्रदेश बन गया है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • पीएम मोदी को वाराणसी की जनता की चिंता है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • उत्तर प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि आप वापस आए : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • हमारी सरकार ने पंजाब से मुख्तार अंसारी से टांककर लाई है : शलभ मणि त्रिपाठी, सलाहकार, CM योगी 
  • ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले कहा था कि कुछ दिनों के लिए हमें योगी दे देते : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • कोरोना काल में सीएम योगी ने एक-एक जिले में जाकर निरीक्षण किया कि क्या-क्या कमी है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • यूपी में कांग्रेस का सिर्फ एक ही सांसद है  : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • राहुल गांधी हमारे नेता हैं :  संजीव सिंह, नेता, कांग्रेस 
  • वाराणसी में कई शिवलिंग को खंडित कर दिया गया है : संजीव सिंह, नेता, कांग्रेस 
  • मोदी की असफलता और योगी की विपक्षता को छिपाने का काम हो रहा है : संजीव सिंह, नेता, कांग्रेस 
  • पीएम मोदी आक्सीजन प्लांट को लेकर बात नहीं करते हैं : संजीव सिंह, नेता, कांग्रेस 
  • सात साल पहले भी पीएम मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है :  डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • फरवरी से लेकर अब तक मोदी का बंगाल का 15 बार दौरा रहा है :  डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • पीएम मोदी को वाराणसी की तरह ही आजमगढ़ को भी देखना चाहिए :  डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • पीएम मोदी ने पूर्वांचल को धोखा दिया है :  डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • क्या सीएम योगी पिछले वर्ग को आरक्षण देंगे कि नहीं :  डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • मोदी ने कहा था कि गुजरात से लाकर वाराणसी में कारखाने लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लोकतंत्र की हत्या और संविधान का मजाक उड़ाया गया : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस की नींव हमने रखी थी, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • नामिमे गंगे के तहत आजतक गंगा साफ नहीं हो पाया है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP  
  • उत्तर प्रदेश में आपने सिर्फ जनता से छलावा किया है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP 
  • विपक्ष के पास विकास को देखना का समय नहीं था, ये सिर्फ वैक्सीनेशन पर राजनीति करते हैं :  चारू प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP  
  • मोदी और योगी ने सड़क से लेकर बिजली तक दी : चारू प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष विफल है, इसलिए ये सिर्फ निगेटिव न्यूज फैलाते हैं : चारू प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष बांटने की राजनीति करती है, लेकिन अब जनता की आंख खुल गई है : चारू प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP  
  • आप आतंकवादी का साथ देते हैं : चारू प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP  
  • जनता से बड़ा कोई ब्रांड नहीं होता है :  सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जनता आपने कामों की अपेक्षा करेगी :  सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर रोजगारपरक विकास हुआ तो आज उत्तर प्रदेश में नौकरियां की बहार होती :  सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर लॉ एंड आर्डर होता तो लखीमपुर में महिला को जलाया नहीं जाता :  सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • उत्तर प्रदेश में बेरोजगार सबसे ज्यादा संख्या में है :  सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • उत्तर प्रदेश में अपराध सबसे ज्यादा है, जिससे जनता परेशान है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आप करीब 4 लाख का निवेश लेकर तो आइये : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • राइट टू फूट की वजह से आप सबको राशन दे रहे हैं, ये अधिकार हमने दिया है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आपके पास अडानी और अंबानी के सिवा कोई नहीं है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • यूपी में विकास तो हुआ, लेकिन अभी हम विकसित होने से रह गए हैं :  हर्षित द्विवेदी, कानपुर, दर्शक
  • उत्तर प्रदेश की जनता को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ा रहा है :  हर्षित द्विवेदी, कानपुर, दर्शक
  • आवारा जानवरों से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है :  हर्षित द्विवेदी, कानपुर, दर्शक
  • बलात्कार को सिर्फ राजनीति बनाकर छोड़ दिया गया  :  अंशिका शर्मा, नोएडा, दर्शक
  • पीएम मोदी और सीएम योगी कोशिश में है कि कैसे उनकी यूपी में फिर सरकार बन जाए :  अंशिका शर्मा, नोएडा, दर्शक
  • मोदी और योगी के बयान से मैं सहमत हूं :  कुणाल भंवर, इंदौर, दर्शक
  • उत्तर प्रदेश में लोगों को आवाज, गैस-बिजली कनेक्शन मिले हैं :  कुणाल भंवर, इंदौर, दर्शक
  • विकासवाद और राष्ट्रवाद पर योगी सरकार चल रही है :  कुणाल भंवर, इंदौर, दर्शक