क्या आतंकवाद पर भारत की बात सुनेगी दुनिया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

UNSC के मंच से भारत ने आतंकवाद पर हमला बोला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तालिबान का आना दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का गठजोड़ खतरनाक है.

UNSC के मंच से भारत ने आतंकवाद पर हमला बोला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तालिबान का आना दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का गठजोड़ खतरनाक है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

UNSC के मंच से भारत ने आतंकवाद पर हमला बोला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तालिबान का आना दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का गठजोड़ खतरनाक है. भारत हमेशा से आतंकवाद का शिकार हो रहा है. लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठन समर्थन से ही चल रहे हैं. भारत के पड़ोस में ISIL-खोरासन ज्यादा सक्रिय हो गया है. तमाम प्रयासों के बावजूद आतंकियों की फंडिंग जारी है. आतंकवाद की मदद कर रहे देशों को रोकना होगा. आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होना होगा. आतंकवाद को किसी धर्म या जाति से नहीं जोड़ना चाहिए. क्या आतंकवाद पर भारत की बात सुनेगी दुनिया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • पाकिस्तान जैश और लश्कर को सपोर्ट कर रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अफगानिस्तान में जो हो रहा है, क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इमरान खान के बयान के खिलाफ पूरी पाक आवाम को सड़क पर होना चाहिए : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • तालिबान से दुनिया परेशान है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हो रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दहशतगर्दी का माहौल : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जिन लोगों के वैक्यू सिस्टम में महिलाओं की बोली लगती हो वो दो टके का लब्ज नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • पाकिस्तान अमेरिका से पैसे कमाए और उसी रुपये से तालिबान का सपोर्ट किया : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • दो टके, गद्दार जैसे शब्दों से पाकिस्तान ने खुद की परिभाषा बताई है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान अपनी आवाम का गद्दार है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवादी की इंडस्ट्री बनाई है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • मेरी नजर में पाकिस्तान विश्व के लिए कलंक है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवादी बनाया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान गलत रास्ते पर है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान ने अपने राष्ट्र को चीन को बेच दिया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • तालिबानी पहले भी आतंकवादी था और अभी आतंकी है, इसमें कोई बदलाव नहीं आया है : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • किस बार का जश्न मनाया जा रहा है, सारी दुनिया कह रही है कि पाकिस्तान तालिबान का सपोर्ट कर रहा है   : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान ने बहुत गलतियां की हैं, लेकिन अब पाक को सुधर जाना चाहिए : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • अगर पाकिस्तान को आगे बढ़ना है तो खुद में सुधार करना पड़ेगा : आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • थोड़े से पैसे में ये लोग अपने मुल्क के खिलाफ बोल रहे हैं : राजा फैजल, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ है, न कि गद्दारों के साथ : राजा फैजल, पाकिस्तानी पत्रकार
  • जिसका अफगानिस्तान था उसने ले लिया है : राजा फैजल, पाकिस्तानी पत्रकार
  • यहां पर हर तरह के लोग रहते हैं : अब्दुल समद याकूब
  • 9/11 के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में 8 लाख लोगों को मारा था : अब्दुल समद याकूब
  • 9/11 के बाद अमेरिका संयुक्त राष्ट्र गया और प्रस्ताव पास कराया : अब्दुल समद याकूब
  • भारत क्यों अमेरिका का सम्मान करता है : अब्दुल समद याकूब
  • अफगानिस्तान में भारत ने कई विकास कार्य किए हैं : अब्दुल समद याकूब
  • ये बहुत शर्म की बात है, पाकिस्तान मुस्लिम देश होने के बाद भी तालिबान को सपोर्ट करता है : अल्जा, अफगानी पीड़िता
  • पाकिस्तान को अफगानिस्तान का साथ देना चाहिए : अल्जा, अफगानी पीड़िता
  • अफगानिस्तान में अभी तालिबान की ओर से मार काट किया जा रहा है : अल्जा, अफगानी पीड़िता
  • पाकिस्तान ने कभी भी अफगानिस्तान का साथ नहीं दिया है, जबकि भारत हमेशा साथ देता है : अल्जा, अफगानी पीड़िता
  • तालिबान आतंकियों ने अफगान की आर्मी को टारगेट करके मारा : सायरा, अफगानी पीड़िता
  • अगर तालिबान हुकूमत बनाना चाहता है तो इसमें महिलाओं की बात होनी चाहिए : सायरा, अफगानी पीड़िता
  • तालिबानी आगे भी वैश्वी रहेंगे : सायरा, अफगानी पीड़िता
  • तालिबान महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है : सायरा, अफगानी पीड़िता
  • महिलाओं और बच्चों को मार रहा है तालिबान : सायरा, अफगानी पीड़िता
  • तालिबान हमारे मुल्क का नहीं है : सायरा, अफगानी पीड़िता

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia afghanistan Taliban old form Ashrag Ghani
      
Advertisment