Advertisment

योगी और नाइक में अंग्रेज़ी पर हो सकती है तकरार, नाइक बोले- इसे नर्सरी से पढ़ाने पर 'अपने विवेकानुसार' लूंगा फैसला

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा है कि अंग्रेजी भाषा को नर्सरी से पाठ्यक्रम में शामिल करने के संबंध में वो 'अपने विवेकानुसार' फैसला लेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
योगी और नाइक में अंग्रेज़ी पर हो सकती है तकरार, नाइक बोले- इसे नर्सरी से पढ़ाने पर 'अपने विवेकानुसार' लूंगा फैसला

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Advertisment

नर्सरी से अंग्रेज़ी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लेकर आने वाले समय में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक के बीच तनाव हो सकता है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा है कि अंग्रेजी भाषा को नर्सरी से पाठ्यक्रम में शामिल करने के संबंध में वो 'अपने विवेकानुसार' फैसला लेंगे।

एक पोर्टल को दिये दिये इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने कहा, 'जब इस संबंध में मेरे पास विधेयक आएगा तो, उत्तर प्रदेश का राज्यपाल होने के नाते इस संबंध में मैं अपना पक्ष रखूंगा।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का दावा, PoK में पकड़े भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के तीन जासूस

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वो नर्सरी से ही अंग्रेजी को पढ़ाने के संबंध में फैसला लेंगे। मौजूदा समय में राज्य में क्लास 6 से अंग्रेजी पढ़ाई जाती है।

राज्यपाल नाइक गोरेगांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर द्विभाषा पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में बोले अमित शाह, जब पंचायत से पार्लियामेंट तक होगी BJP तब आएगा स्वर्णिम काल

उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ 5 देश हैं जहां की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से अधिक है।

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ है और इसकी संस्कृति भी काफी समृद्ध है। देश को आगे आकर दीनदयाल जी के विचारधारा को बढ़ाना चाहिये।'

उन्होंने संस्कृत को बढ़ावा देने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि देश को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने चाहिये। 

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव से जुड़ा डॉज़ियर संयुक्त राष्ट्र को सौंपेगा पाकिस्तान, पेश करेगा सबूत

Source : News Nation Bureau

English Language ram naik Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment