/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/27/88-sushma.jpg)
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कैथोलिक पादरी फादर टॉम को बचाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी। केरल के रहने वाले पादरी फादर टॉम को यमन से आईएसआईएस के आतंकियों ने बंधक बना लिया था।
फादर टॉम को लेकर सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'मैंने फादर टॉम का वीडियो देखा है, वो भारतीय नागरिक हैं और हर भारतीय नागरिक का जीवन हमारे लिए बेहद कीमती है। हम अपनी तरफ से उनको बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
I have seen the video from Fr Tom. He is an Indian citizen and the life of every Indian is most precious for us. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 27, 2016
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में फादर टॉम पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से खुद को बचाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फादर एलेक्स प्रेम कुमार और समाजसेवी जूडिथ डिसूजा को भी सफलतापूर्वक बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया था।