आर्म्स डील हनी ट्रैप: वरुण गांधी ने कहा '1% आरोप भी साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा'

एडमंड एलन ने मेरे ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए हैं, उसपर कोई भी सबूत साझा नहीं किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आर्म्स डील हनी ट्रैप: वरुण गांधी ने कहा '1% आरोप भी साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा'

File Photo- Getty images

आर्म्स डीलर के हनी ट्रैप में फंसने के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड एलन ने आरोप लगाया है कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने हनीट्रैप के जरिए वरुण गांधी को फंसाया था। यह मामला तब का बताया जा रहा है जब वरुण गांधी डिफेंस कंसलटेटिव कमेटी के सदस्य थे।

Advertisment

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर मुझ पर लगाया गया आरोप एक फ़ीसदी भी सच हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा कि 'मैने कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं की। मैं अभिषेक वर्मा को जानता हूं, उनके पिता कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे। मैं जब युवा था, तब अभ‍िषेक की शादी में भी शामिल हुआ था। लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है।

बीजेपी सांसद ने कहा, 'एडमंड एलन ने मेरे ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए हैं, उसपर कोई भी सबूत साझा नहीं किया। मैं पार्लियामेंट की डिफेंस कमेटी का सदस्य रहा हूं, लेकिन कमेटी मेंबर के तौर पर मैने कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक नहीं की।'

वरुण गांधी ने कहा कि मैंने अभिषेक वर्मा को किसी आर्म्स डीलर से नहीं मिलवाया और मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, मैं उन्हें पूरी तरह खारिज करता हूं। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक वर्मा ने भी गुरुवार रात को रक्षा जानकारियां लीक करने के आरोपों को खारिज कर दिया। अभिषेक ने सभी आरोप और उनसे संबंधित ईमेल्स और तस्वीरों को मनगढ़ंत बताया है।

वर्मा ने गुरुवार रात एक बयान में कहा, 'मैं उन सभी आरोपों से इनकार करता हूं जो कथित लेटर में लगाए गए हैं। मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की ओर से लगाए गए आरोपों से भी इनकार करता हूं।' आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने कहा कि वह एडमंड्स एलन, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ जल्द ही आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

Source : News Nation Bureau

Prashant Bhushan Arms Deal Abhishek Verma Varun Gandhi
      
Advertisment