Advertisment

क्या जिन्ना प्रेम से मिलेगी चुनाव में जीत? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरदोई में पार्टी की एक रैली में मुहम्मद अली जिन्ना का महिमामंडन कर देश की सियासत में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

Advertisment
author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
DKB

DKB ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरदोई में पार्टी की एक रैली में मुहम्मद अली जिन्ना का महिमामंडन कर देश की सियासत में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. अखिलेश ने रविवार को रैली में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. वहीं, बीजेपी ने अखिलेश को यह कहने के लिए फटकार लगाई है कि जिन्ना भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नायक थे. एक ट्वीट में जहां उन्होंने अखिलेश यादव के भाषण की एक वीडियो क्लिप को टैग कर उसमें लिखा ​कि सरदार पटेल की जयंती पर, अखिलेश यादव जिन्ना की प्रशंसा क्यों कर रहे हैं? बीजेपी सांसद बृजलाल ने अखिलेश यादव पर मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय भावनाओं से ऊपर रखने का भी आरोप लगाया है. क्या जिन्ना प्रेम से मिलेगी चुनाव में जीत? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • कुछ लोगों को बाबर, औरंगजेब और तुगलक में अपने पूर्वज नजर आते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कुल लोग अफजल गुरू के समर्थन में नारे लगाने वाले से सहानुभूति रखते हैं: प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • अखिलेश को लगा है कि कुछ लोगों के दिल में जिन्ना के लिए आदर का भाव है: प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कुछ लोगों को लगता है कि कराची और रावलपिंडी से ठंडी हवा आ रही है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • ये लोग तालिबानियों को अफगान स्वतंत्रा संग्राम का हीरो कहते हैं: प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • पाकिस्तान के मैच जीतने पर पटाके क्यों फोड़े जाते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • पंजाब में कांग्रेस सरकार ने पाक के पक्ष में पटाखे फोड़ने पर कार्रवाई नहीं की : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • जिन्ना की पटेल से तुलना सियार की तुलना शेर से करने जैसा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सपा के सांसद आईएसआईएस से संबंध के चलते गिरफ्तार हुए थे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • यह पाकिस्तान परस्ती की पराकाष्ठा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस का कुशासन जग जाहिर है: प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस पाकिस्तान की शरण में जाने पर आमादा है: प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस का नैतिकता से कोई लेना देना नहीं है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • पंडित नेहरू के एक पत्र में जिन्ना की मांगों को सुरसा कहा गया: प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस को केरल में मुस्लिम लीग से समझोता करना पड़ा था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • उस समय कांग्रेस ने कहा था कि यह विभाजन कराने वाली मुस्लिम लीग नहीं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • यूपी के अंदर पीस पार्टी ​वहां निजामे मुस्तफा कायम करने की बात करते हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सपा का एक नेता तालिबान की प्रशंसा के गीत गाते हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • टू नेशन थ्योरी को सावरकार से जोड़ना गलत : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये वही ताकते हैं जिन्होंने इस देश को विभाजन की आग में धकेला था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस पार्टी इकलौती पार्टी जिसने जिन्ना से कभी हाथ नहीं मिलाया था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • जो मुस्लिम भारत में रह रहे हैं, उन्होंने खुद भारतीय जमीन को चुना है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • देश में बेरोजगारी और महंगाई हिंदू समाज झेल रहा है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • जिन्ना 1937  में मुस्लिग लीग के अध्यक्ष बने: गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • जिन्ना को किसने पैदा किया यह सब जानते हैं : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • दिल्ली में भी पटाखों की खबर आई, लेकिन पता चला कि यह करवाचौथ के पटाखे थे : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • अखिलेश यादव ने कोई गलत बात नहीं ​बोली है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जिन्ना देश के खलनायक थे, विभाजकारी थे, देश को तोड़ने वाले थे : डॉ. अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • अखिलेश ने बस यह कहा कि जिन्ना, पटेल और गांधी एक ही जगह पढ़े थे : डॉ. अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • अखिलेश ने महंगाई और गैस सिलेंडर पर भी बात की थी : डॉ. अजीज खान, SP प्रवक्ता
  • पटेल, गांधी का जिन्ना के साथ क्या मेल : प्रदीप सिंह, सीनियर पत्रकार
  • जिन्ना की वजह से बंगाल में हजारों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ : प्रदीप सिंह, सीनियर पत्रकार
  • यूपी में ही धर्म के आधार पर दो देश बनाने की नींव पड़ी : प्रदीप सिंह, सीनियर पत्रकार
  • 2014 के बाद यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • आज में बीजेपी यूपी में कानून व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज और बुनियादी ढांचे की बात कर रही है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • बीजेपी यूपी में केवल विकास की बात कर रही है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सपा को यूपी की जनता ने हाशिए पर पहुंचा दिया है  : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • ये ​एएमयू से जिन्ना की तस्वीर अब तक नहीं हटवा पाए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • अब चुनाव आए गए हैं, तो बीजेपी और एसपी कुछ न कुछ तो कहेंगे ही : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • सपा और बीजेपी दोनों यूपी में प्रियंका गांधी की एंट्री से घबरा गए हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • चुनाव में जिन्ना का क्या मतलब : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • अखिलेश ने केवल यह बोला कि ​गांधी, पटेल और जिन्ना एक ही संस्थान में पढ़े : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता SP
  • अखिलेश के बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता SP

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deshkibahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-show Mohammad Ali Jinnah Jinnah
Advertisment
Advertisment