logo-image

क्या भारत और अमेरिका कट्टरवाद को मिलकर रोकेंगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए हुए हैं. पीएम मोदी गुरुवार को टॉप पांच कंपनियों के सीईओ से मिले. क्वॉलकॉम कंपनी के सीईओ से पीएम मोदी की मुलाकात हुई.

Updated on: 23 Sep 2021, 09:09 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए हुए हैं. पीएम मोदी गुरुवार को टॉप पांच कंपनियों के सीईओ से मिले. क्वॉलकॉम कंपनी के सीईओ से पीएम मोदी की मुलाकात हुई. IT कंपनी क्वॉलकॉम 5G की सबसे बड़ी कंपनी है. देर रात प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन संग बैठक भी करेंगे. इसके बाद मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होनी है. विभिन्न मुद्दों पर जापान के पीएम योशिहिडे सुगा और प्रधानमंत्री मोदी भी आपस में चर्चा करेंगे. क्या भारत और अमेरिका कट्टरवाद को मिलकर रोकेंगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • चाइना इकॉनोमी पावरफुल हो गया है : सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE
  • हम सोचते हैं कि आतंकवाद सिर्फ सीमा क्रास करते आता है, लेकिन चीन साइबर अटैक करता है ये भी एक आतंकवाद है : सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE
  • जो बाइडेन की पहल से दोनों देशों के बीच इंटेलिजेंस शेयर होते हैं : सविता पटेल, सैन फ्रांसिस्को से LIVE
  • इस्लामिक टेररिज्म पर चर्चा अहम है : डॉ. आरपी कौशिक, पूर्व राजनयिक
  • भारत तो बहुत पहले से टेररिज्म को फेस कर रहा है  : डॉ. आरपी कौशिक, पूर्व राजनयिक
  • अमेरिका के सामने बड़ा चैलेंज है : डॉ. आरपी कौशिक, पूर्व राजनयिक
  • भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • बाइडेन और मोदी की मुलाकात अहम : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • आने वाले दिनों में भारत-यूएस के रिश्ते और मजबूत होंगे : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • आतंकवाद पूरे विश्व के लिए खतरा है : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • काउंटर टेररिज्म के खिलाफ अहम भूमिका : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • टेररिज्म तो टेररिज्म है, वह गुड या बैड नहीं होता है : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • तालिबानी सरकार पर अमेरिका नजर रखे हुए है : अजय जैन भुटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • पीएम मोदी की पर्सनालिटी विश्व लीडर की है : जसदीप सिंह, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
  • बाइडेन के साथ मीटिंग में मोदी को बाइडेन प्रशासन को जगाना चाहिए  : जसदीप सिंह, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
  • मोदी का ये दौरा अहम है : जसदीप सिंह, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
  • पीएम मोदी को आज मैं विश्व का लीडर देख रहा हूं : जसदीप सिंह, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
  • आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यूएस आगे आए : जसदीप सिंह, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
  • चाइना के साथ भी अमेरिका का सख्त रुख नहीं है : जसदीप सिंह, ट्रंप टीम के सदस्य
  • शायद मोदी की मीटिंग के बाद बाइडेन प्रशासन कुछ सख्त रुख ले : जसदीप सिंह, ट्रंप टीम के सदस्य
  • अगर हमें आज अफगानिस्तान के बारे में देखना होता है तो हम भारत का चैनल देखते हैं : जसदीप सिंह, ट्रंप टीम के सदस्य
  • इस्लामिक और कम्युनिस्टों को तोड़ सिर्फ लोकतंत्र देश ही दे सकते हैं  : तुहिन सिन्हा, प्रवक्ता, BJP
  • पीएम मोदी विश्व की राजनीति का एजेंडा तय करेंगे : तुहिन सिन्हा, प्रवक्ता, BJP
  • विश्व की नजर मुलाकात पर है : तुहिन सिन्हा, प्रवक्ता, BJP
  • आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद है, ये मानव का दुश्मन है : महेश मुद्गल, ग्वालियर, दर्शक
  • आतंकवाद का फन कुचलना जरूरी है : महेश मुद्गल, ग्वालियर, दर्शक
  • अफगानिस्तान को इस हालात में छोड़कर अमेरिका ने बहुत बड़ी गलती की है : महेश मुद्गल, ग्वालियर, दर्शक