New Update
Advertisment
बीएमसी ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद वह यहां पहुंचीं और इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसी. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ठाकरे से कहा कि उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता... कंगना के 'राम मंदिर' को तोड़ क्या डराएंगे 'बाबर' के लोग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- सिर्फ बदले की भावना से शिवसेना की बीएमसी ने ये कार्रवाई की है : राम कदम, नेता, BJP
- जब कंगना 10 दिन पहले माफिया के नामों का खुलासा करने वाली थी तो सरकार क्यों चुप हो गई : राम कदम, नेता, BJP
- उद्धव सरकार को क्या कंगना से डर लगता है : राम कदम, नेता, BJP
- किसी बड़ी हस्ती को बचाने की कोशिश की जा रही है : राम कदम, नेता, BJP
- बीएमसी ने कंगना को नोटिस का जवाब देने का वक्त भी नहीं दिया : राम कदम, नेता, BJP
- कंगना के विवादित बयान का हम समर्थन नहीं करते हैं : राम कदम, नेता, BJP
- इस तरह शिवसेना किसी की आवाज दबा नहीं सकते हैं : राम कदम, नेता, BJP
- दाऊद के लिए आप मना कर सकते हैं तो कंगना के साथ ऐसा क्यों : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- दाऊद के लिए आपके पास कार्मचारी नहीं हैं तो कंगना के लिए कहां से आ गए : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- तुम सब मिले हुए हो, तुम लोगों का दाऊद से संबंध है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
- अगर बीएमसी के पास कर्मचारी आ गए थो तो पहले मस्जिद गिराना चाहिए था : प्रेरणा निगम गौतम, मॉडल
- कंगना सबको एक्सप्रोज करने वाली थी, इसलिए उनके साथ ऐसी कार्रवाई की गई : प्रेरणा निगम गौतम, मॉडल
- मैं किसी के लिए बैटिंग नहीं कर रहा हूं : नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- मैं किसी को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं : नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- एक मदारी और दो बंदर है : नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- दोनों ने गलती की है, कंगना ने गैरजिम्मेदारी बयान दिया था : नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- अगर कंगना बॉलीवुड के नक्सैस का एक्सप्रोज करना चाहती हैं तो उन्हें बात करनी चाहिए थी : नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- बीएमसी का विरोधाभाष आज स्पष्ट हो गया है : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट
- नोटिस के बाद व्यक्ति को 15 दिन से एक माह का समय दिया जाता है : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट
- सरकार में होने पर उन्हें कानून का ध्यान रखना चाहिए था : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट
- दाऊद ने बना लिया तो क्या सब लोग बना लेंगे : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- अगर कल का इसपर कार्रवाई नहीं होती तो आप इस पर भी सवाल उठाते : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- मुझे बताइये- क्या अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- अवैध निर्माण पर कार्रवाई गलत नहीं है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- पहले तो सरकार बीजेपी की भी थी उसने दाऊद का घर क्यों नहीं गिराया : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- किस तरह से कंगना एक सीएम के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल कर रही है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- दो साल में कंगना ने बीएमसी की नोटिस का जवाब क्यों नहीं दिया : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- अगर पढ़े लिखे ऐसे करेंगे तो बाकी लोग क्या करेंगे : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- अगर मेरा भी घर अवैध होगा तो उसे भी तोड़ा जाएगा : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- कंगना के साथ जो हुआ वो बहुत गलत हुआ है, शिवसेना को ऐसा नहीं करना चाहिए था : योगिता भयाना, सोशल एक्टिविस्ट
- सीमा पर चीन से विवाद है तो उसपर किसी कोई चिंता नहीं है : योगिता भयाना, सोशल एक्टिविस्ट
- इन लोगों के सिर पर दाऊद का हाथ है, इसलिए उनका घर नहीं रहे हैं : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- कंगना को सुरक्षा देने के लिए कर्मचारी नहीं हैं तो कैसे कंगना के दफ्तर को तोड़ने के लिए 50 कर्मचारी पहुंच गए : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- बीएमसी के पास 52 हजार अवैध निर्माण के केस पेंडिंग हैं : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- एक दाऊद का घर गिरा दीजिए और दूसरा शाहरूख खान का घर मन्नत गिरा दीजिए, दोनों अवैध हैं : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- क्या कोई बोलेगा तो आप उसके घर में बुलडोजर चला देंगे : पारूल पोद्दार, जयपुर, दर्शक
- सिर्फ कंगना को धमकाने के लिए उनके साथ ऐसा किया गया है, हम उनके साथ खड़े हैं : पारूल पोद्दार, जयपुर, दर्शक
- हम वूमन पावर की बात करते हैं, एक नेता ने एक औरत को गाली दी है उनके साथ कार्रवाई क्यों नहीं हुई : पलक चावला, दिल्ली, दर्शक
- बदले की भावना से बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तोड़ दिया : पलक चावला, दिल्ली, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment