उड़ान में रहें वाईफाई से कनेक्टेड, सरकार तलाश रही संभावनाएं

राजू ने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमानन कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है।

राजू ने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमानन कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
उड़ान में रहें वाईफाई से कनेक्टेड, सरकार तलाश रही संभावनाएं

फाइल फोटो

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है। दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में राजू ने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमानन कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है।

Advertisment

राजू ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय विमानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का आकलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन देने से इनकार कर दिया कि यह सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, "इसके लिए कोई समय सीमा तय करने की जरूरत नहीं है।" उड्डयन मंत्री ने कहा, "हम इससे संबंधित कानून में संशोधन पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में सुरक्षा कारणों से उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध नहीं रहा है।

Source : IANS

Wi-Fi in Airlines Ganpati Raju
      
Advertisment