सब्जी के लिए 30 रुपए मांगे, तो पति ने कहा तलाक...तलाक...तलाक; मामला दर्ज

महिला ने पति से सब्जी खरीदने के लिए 30 रुपए मांगे थे. इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी और पति ने गुस्से में तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया.

महिला ने पति से सब्जी खरीदने के लिए 30 रुपए मांगे थे. इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी और पति ने गुस्से में तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सब्जी के लिए 30 रुपए मांगे, तो पति ने कहा तलाक...तलाक...तलाक; मामला दर्ज

सांकेतिक चित्र.

मुस्लिम समाज में तीन तलाक के मसले पर संसद में जारी रार के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इसके नकारात्मक पक्ष को ही सामने लाता है. ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक शख्स पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है. तीन तलाक की वजह तो और भी चौंकाने वाली है. महिला ने पति से सब्जी खरीदने के लिए 30 रुपए मांगे थे. इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी और पति ने गुस्से में तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया. इसके पहले उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 33 लोगों की मौत 22 घायलहिमाचल में खाई में गिरी बस

बिजली के तार से झटके भी दिए गए
जानकारी के मुताबिक मामला 29 जून का है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार 30 वर्षीय जैनाब अपने पति साबिर (35) के साथ दादरी के नई आबादी मोहल्ले में रहती है. उनके तीन बेटियां और एक बेटा है. शिकायत में जैनाब ने कहा है कि उसके साथ आए दिन ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते आ रहे थे. घटना वाले दिन भी जैनाब को उसके पति साबिर, देवर जाकिर और इदरीस, नंद समां और सास नज्जो ने बुरी तरह से मारपीट की. यही नहीं, जैनाब को बिजली के तार से झटके भी दिए गए.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक आज, नए अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा

मुंह पर थूका, फिर तीन तलाक दे घर से निकाला
जैनाब का आरोप है कि जब इतने से जी नहीं भरा तो साबिर ने मुंह पर थूक दिया और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. जैनाब के भाई राशिद के मुताबिक इसके बाद जैनाब ने घर पर फोन कर पूरा वाक्या बताया. सूचना पाकर मायके वाले साबिर के घर पहुंचे. वहां से जैनाब का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ेंः सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को फूंका

पति को मिली जमानत, बाकी ससुरालीजन फरार
दादरी के एसएचओ नीरज मलिक ने बताया कि जैनाब के पति साबिर और ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि दादरी के सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से साबिर को जमानत मिल गई. बाकी नामजद आरोपी घर से फरार चल रहे हैं. इस बीच जैनाब वापस मायके आ गई है. पुलिस की ओर से कराए गए चिकित्सकीय परीक्षण में जैनाब के बिजली के झटके देने का आरोप साबित नहीं हुआ है. पुलिस मामले की आगे तहकीकात कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • पत्नी ने सब्जी लाने के लिए पति से मांगे थे 30 रुपए, मिला तीन तलाक.
  • इसके पहले पत्नी को ससुरालीजनों ने जमकर मारा-पीटा और करंट लगाया.
  • पीड़िता के मुताबिक ससुराल में घरेलू हिंसा का लगातार हो रही थी शिकार.
wife Triple Talaq wants money buying veggie husband gave
      
Advertisment