New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/31/desh-ki-bahas-80.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में 1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र की मरम्मत भारतीय सेना और स्थानीय लोगों ने करा दी है. सेना ने नौसेरा का शेर कहे जाने वाले ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र के टूट-फूट पर आपत्ति जताते हुए जामिया विश्वविध्यालय को पत्र लिखा था. जमिया प्रशासन ने सेना के पत्र का जवाब देते हुए मरम्मत से इनकार कर दिया था. जामिया यूनिवर्सिटी परिसर में कब्र है. सेना ने रखरखाव का ज़िम्मा संभाला. नौशेरा ब्रिगेड ने कब्र की मरम्मत कराई. 28 दिसंबर को पत्थर टूटा मिला था. जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
Source : News Nation Bureau