New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/sabse-badi-bahas-70.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
CBI के अंतरिम निदेशक रह चुके एम नागेश्वर राव ने कहा कि हिंदुओं को धर्म, शिक्षा, संस्कृति में समान अधिकार नहीं है. हिंदुओं को अल्पसंख्यकों की तरह शैक्षणिक संस्थान चलाने की आजादी नहीं है. खास एजेंडे के तहत अल्पसंख्यकों को विशेषाधिकार दिया गया. आर्टिकल-29 भाषा, लिपि, संस्कृति को संरक्षित करने का अधिकार देता है. आर्टिकल-30 अल्पसंख्यकों को स्पेशल एजुकेशनल राइट्स देता है. मुगलों को क्यों पूजता रहा भारत का इतिहास? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Source : News Nation Bureau