Advertisment

हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से कर क्यों पहुंचाई ठेस? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने किताब सनराइज ओवर अयोध्या का विमोचन कर एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने किताब सनराइज ओवर अयोध्या का विमोचन कर एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. किताब में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया गया है, मगर हिंदुत्ववादियों की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के जिहादी इस्लाम वाली सोच से की गई है. इस किताब के विमोचन के मौके पर बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है कि आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है. हालांकि, इस किताब में उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की. हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से कर क्यों पहुंचाई ठेस? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • सलमान खुर्शीद को तुलना नहीं करनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • हिंदू को हिंदुत्व से जोड़ना गलत है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • राजनीतिक विचार को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • 1922 में लाला लाज राय ने विभाजन की बात की थी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • हिंदुत्व की तुलना ISIS से नहीं करनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • हिंदू धर्म को व्याख्या या परिभाषित नहीं किया जा सकता है : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • 84 दंगे में हजारों सिखों की हत्या हुई थी : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • आरआरएस की गतिविधियां सेवाभाव की होती हैं : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • क्या हिंदुओं के मंदिरों को नहीं तोड़ा गया? : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • दलितों को हिंदू समाज से अलग करने की साजिश थी : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • सावरकर के पास आकर हिंदुत्व को स्टॉप कर दिया जाता है : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • हिंदू न तो सावकर से शुरू होता और न ही अंत होता है : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • सलमान खुर्शीद ने हिंदू समाज पर हमला किया है, कांग्रेस को खुर्शीद को पार्टी से निकाल देना चाहिए : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • व्यक्ति के विचारों को हिंदुत्व पर थोपना गलत  : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • सलमान खुर्शीद ने अपराध किया है  : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • कांग्रेस सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई करे  : राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद
  • बाबा साहेब अंबेडकर ने इस्लाम के बारे में क्या कहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सलमान खुर्शीद ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आज हमें सामूहिक होकर सोचना होगा कि जिसके ऐसे विचार हैं वो पूरे राष्ट्र पर हमला कर रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भगवा द्वेष और अलगाव का प्रतीक नहीं है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सत्ता की सरपरस्ती का आतंकवाद कहूंगा : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कश्मीरी पंडितों के पयालन के लिए कौन जिम्मेदार है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी ने कहा था कि इस देश को सबसे बड़ा खतरा हिंदुओं से है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आजादी से अबतक बीच-बीच में कांग्रेस का ऐसा डीएनए निकलता रहता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस के लिए वोटबैंक की सबकुछ है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या ये किताब भाजपा की विचारधारा है? : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ऐसी किताबें आती रहती हैं, इन्हें तवज्जों नहीं देना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जिस तरह के शब्द प्रधानमंत्री ने पिछले सात साल में संसद इस्तेमाल किए हैं, उस तरह के शब्द किसी ने नहीं किए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर शब्दावली गलत है तो कांग्रेस विरोध करती है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हिंदुत्व की ISIS से तुलना बिल्कुल गलत : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से करना गलत है : जय प्रकाश वर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • हिंदुत्व की तुलना जिस प्रकार से सलमान खुर्शीद ने किया है वो एकदम गलत है : चौधरी प्रणवनंदा दास, दिल्ली, दर्शक
  • इस देश में बहुसंख्यक भी पलायन किया है : चौधरी प्रणवनंदा दास, दिल्ली, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Supreme Court verdict on Ayodhya Salman Khurshid Ayodhya book salman khurshid desh-ki-bahas
Advertisment
Advertisment
Advertisment