logo-image

NN LIVE: गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ नाइंसाफी क्यों ? आप देख रहे हैं NN का स्पेशल डिबेट शो 'बड़ा सवाल'

गुजरात के साबरकांठा में एक 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद वहां उत्तर भारतीयों पर हिंसा शुरू हो गई और उन्हें राज्य छोड़ने की धमकी दी जाने लगी क्योंकि आरोपी बिहार का रहने वाला है।

Updated on: 10 Oct 2018, 05:00 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के साबरकांठा में एक 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद वहां उत्तर भारतीयों पर हिंसा शुरू हो गई और उन्हें राज्य छोड़ने की धमकी दी जाने लगी क्योंकि आरोपी बिहार का रहने वाला था। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक करीब 20 हजार उत्तर भारत के लोग गुजरात छोड़कर अपने-अपने राज्य लौट चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब एक व्यक्ति ऩे अपराध किया तो उसके लिए पूरे उत्तर भारतीयों को निशाना क्यों बनाया जा रहा। आखिर उत्तर भारतीयों के साथ नाइंसाफी क्यों हो रही है। इसी मुद्दे पर आज आपके अपने चैनल न्यूज नेशन पर लोकप्रिय शो 'बड़ा सवाल' में गर्मागर्म बहस होगी। इस शो में आप भी ट्विटर और फेसबुक के जरिए हिस्सा लेकर एंकर अजय कुमार और मेहमानों से अपने सवाल पूछ सकते हैं।

आज इस मुद्दे पर बहस में यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह शामिल होंगे जबकि गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी का पक्ष प्रवक्ता राजीव जेटली रखेंगे। इस बहस में समाजवादी पार्टी की तरफ से अबू आजमी, कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापला, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से विनोद बंसल और संघ विचारक संगीत रागी शामिल होंगे जिनसे आप अपना सवाल पूछ सकते हैं।

बता दें कि 28 सितंबर को गुजरात के साबरकांठा में एक 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. इसके साथ ही उत्तर भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को शिकार बनाने और सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाए जाने का मामला भी सामने आ रहा है.

गुजरात के 6 जिले गैर गुजरातियों पर हिंसा से प्रभावित

डीजीपी ने बताया कि गुजरात से बाहरी लोगों पर हिंसा के इन मामलों में कुल 6 जिले प्रभावित हुए हैं. मेहसाणा और साबरकांठा जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. मेहसाणा में 15 केस दर्ज हुए हैं जिसके तहत 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साबरकांठा में 11 केस दर्ज हुए हैं जबकि 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

गुजरात से हजारों यूपी-बिहार के लोगों के डर और पलायन के बीच पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है. पुलिस महानिदेशक ने कहा, 'सभी प्रभावित इलाक़े में गुजरात के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपी) की 17 कंपनी और एक प्लाटून की तौनाती की गई है. अभी तक 400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है इसके साथ ही 42 मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य मामलों में जांच चल रही है.'