देश की बहस में सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर का बड़ा बयान- वे आत्महत्या नहीं कर सकते...

सुशांत के गले पर 'बेल्ट के निशान' का राज़, खुदकुशी नहीं...सुशांत की हुई थी हत्या?, सुशांत केस में CBI जांच से क्यों डरी उद्धव सरकार? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत केस में (Sushant Singh Rajput case) में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने सभी पक्षों को गुरुवार तक अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है. अब अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी. सुशांत के गले पर 'बेल्ट के निशान' का राज़, खुदकुशी नहीं...सुशांत की हुई थी हत्या?, सुशांत केस में CBI जांच से क्यों डरी उद्धव सरकार? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मख्य अंश.

Advertisment
  • मैं मानता हूं कि जो भी मुंबई में हो रहा है उससे पूरा देश व्यथित है : उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • हमें भावनाओं से काम नहीं लेना चाहिए जो कुछ सच हो वो करना चाहिएः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • बंबई पुलिस और बिहार पुलिस का टकराव भी गलत हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • मुंबई पुलिस ने बताया कि जब पुलिस इन्क्वाइरी कर रही थी तो उसमें उन्हें कोई खास मामला नहीं दिखा इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गईः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • अगर सिर्फ सीबीआई को मामला सौंप दिया गया तो भी लोग सवाल खड़ा करेंगेः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • जब एफआईआर दर्ज होगा तभी हम जांच के लिए जाते हैंः मृत्युंजय कुमार सिंह, BPA अध्यक्ष
  • जब हमारे अधिकारी वहां पहुंचते हैं तो वो जांच में सहयोग नहीं करते बल्कि हमारे अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया जाता हैः मृत्युंजय कुमार सिंह, BPA अध्यक्ष
  • बिहार में कानून के साथ विकास की सरकार है वहां नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री वहां पर किसी भी दोषी को बचना नहीं हैः मृत्युंजय कुमार सिंह, BPA अध्यक्ष
  • मुंबई पुलिस बहुत कांपिटेंट पुलिस है मैंने उनके साथ कई मामले सुलझाए हैंः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • मुंबई पुलिस ने मुंबई अटैक, अजमल कसाब और प्रमोद महाजन की हत्या जैसे केस में गजब का रिजल्ट दिया हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • इस डिबेट शो में जब बिहार का प्रतिनिधि करने वाले लोग बार-बार वहां के मुख्यमंत्री का नाम लेते हैं तो ये राजनीतिकरण नहीं तो क्या हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • अगर बिहार पुलिस कहे कि हम ही जांच करेंगे तो ये कानूनी रूप से संभव नहीं हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • जब शुरुआत में खबर मिली थी कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया था तो लगा हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई परतें खुल रही हैंः सना खान, दिल्ली से दर्शक
  • इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि जल्दी से जल्दी सच्चाई सामने आ सके और अपराधी पकड़े जा सकेंः सना खान, दर्शक
  • मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में पूरी तरह से लीपापोती की है और मुंबई पुलिस विश्व की नंबर वन रैंक की पुलिस में गिनी जाती हैः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • मुंबई पुलिस बहुत ही कैपेबल पुलिस है वो दुनिया के किसी भी केस को हल करने का माद्दा रखती हैः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • जब किसी हत्या या आत्महत्या में संशय हो तब एफआईआर दर्ज की जाती हैः संजय गुप्ता, नेता, शिवसेना
  • अगर मामला मुंबई का है तो फिर केस की जांच भी वहीं होनी चाहिएः संजय गुप्ता, नेता, शिवसेना
  • एक पुलिस ऑफिसर टेक्निकल ग्राउंड में जाकर इस बात को तय करते हैं कि ये कैसा मामला हैः संजय गुप्ता, नेता, शिवसेना
  • कहते हैं कि बिना आग के धुंआ नहीं उठता है लेकिन यहां पर तो आग लगने के बाद भी धुंआ नहीं उठने का दावा किया जा रहा हैः सुदेश वर्मा, BJP प्रवक्ता 
  • आखिर मुंबई पुलिस ने 54 दिनों तक क्या करती रही जो एफआईआर तक नहीं दर्ज कर पाईः सुदेश वर्मा, BJP प्रवक्ता
  • कैसे बिना जाने ही ये बोल दिया गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कीः सुदेश वर्मा, BJP प्रवक्ता
  • सुशांत केस में मुंबई पुलिस को बचाने की कवायद चल रही हैः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • क्या मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस ने रोक दिया था सुशांत केस में जांच करने सेः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये एक हत्या नहीं बल्कि दो-दो ब्रूटल मर्डर का केस हैः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • 50 से 57 दिन हो गए हैं वहां पर आप लोगों ने क्या किया सुशांत केस मेंः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप एडीआर की कहानी मत सुनाइए यह मामला कैसे उलझा दिया मुंबई पुलिस नेः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब आप लोग 54 दिनों तक कुछ नहीं कर पाए तब उस 74 वर्षीय बुजुर्ग ने जो आप लोगों के भरोसे बैठा था तब एफआईआर दर्ज करवाईः ममता काला, राजनीतिक विश्लेषक
  • मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमने एडीआर की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच की जाएगीः संजय गुप्ता, नेता, शिवसेना
  • दीपक जी ये कहना अभी मुश्किल होगा कि मुंबई पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • मुंबई पुलिस ने गलती जरूर की है लेकिन वो इतनी बड़ी गलती नहीं कि उसे साजिश कहा जाए यह ह्यूमन मिस्टेक हो सकती हैः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • जब आप शक के दायरे में हो तो आपको खुलकर सामने आ जाना चाहिए इस मामले में मुंबई पुलिस को भी यही करना चाहिएः उज्जवल निकम, सीनियर एडवोकेट
  • उज्जवल निकम जैसे बड़े वकील अगर मुंबई पुलिस को ह्मयूमन ह्यमन एरर बताएंगे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • यहां ह्यूमन एरर की बात ही नही हैं बल्कि ये एक सोची-समझी चाल हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर आप पाक साफ हो आपने कोई गलती नहीं की है तो आप छोड़िए बात को और करने दीजिए सीबीआई और बिहार पुलिस को जांचः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • संजय नाम के लोग एक जैसी बातें ही क्यों करते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपकी तरह हम लोग झूठे नहीं है हम सच बोलते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • सुशांत के गले और आंख में निशान थे- अंकित, सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर
  • देखिए सुशांत सिंह (भैया) सुसाइड तो बिलकुल भी नहीं कर सकते थेः अंकित, सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर
  • वो खुला जीवन जीते थे हम लोगों के साथ पारिवारिक रिश्ते जैसा व्यवहार थाः अंकित, सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर
  • जब से रिया इस घर में आई थी तब से ही वो थोड़ा परेशान होना शुरू हो गए थेः अंकित, सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर
  • रिया के आने के बाद उनका लगातार डिप्रेशन में जाना शुरू हो गया थाः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • मैं सुशांत जी से पूछकर 15 दिनों की छुट्टी पर गया था लेकिन जब मैं वापस आया तो वहां के स्टाफ ने मुझे अंदर जाने से रोक दिया गयाः अंकित, सुशांत सिंह के पर्सनल केयरटेकर
  • मुझे ये बोला गया कि मैडम ने पुराने सारे स्टाफ को हटा दिया और फिर मैं वहां से चला गयाः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • जब उसके बाद मैं अक्टूबर के महीने में दोबारा उनके घर गया तो वो मुझे घर में ले गए और मुझे मेरे दो महीने का बकाये के साथ 50 हजार रूपए और दिलवाएः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • उस समय उनका हाव-भाव बदल चुका था वो काफी परेशान रहने लगे थेः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • मैंने मार्च के लास्ट टाइम उनसे मिलने की कोशिश की थी लेकिन उनका कॉल नहीं लगा थाः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • मैंने देखा कि उनके लैब्रा डॉग के बेल्ट के निशान उनके गले पर थे बेल्ट की बक्कल के निशान उनके गले पर थेः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • और उनके बाईं आंख पर पंच से मारने का निशान था फोटो में वहां लाल हो गया थाः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • अगर कोई व्यक्ति फांसी लगाएगा तो उसकी जीभ बाहर आएगी, मुंह से झाग आएगा या फिर गले पर रस्सियों के निशान होंगेः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • लेकिन सुशांत भैया की डेड बॉडी पर ऐसा कोई भी निशान नहीं था ये मेरी अपनी इन्वेस्टीगेशन थीः अंकित, पर्सनल केयर टेकर
  • मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही थी इन लोगों ने इसमें रुकावट डालीः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की जांच की दिशा तो सही चल रही थी, लेकिन जिस दिन बिहार में केस दर्ज हुआ उसी दिन से मुंबई पुलिस ने किसी भी बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर या एक्टर से कोई सवाल जवाब नहीं किया : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • उसी दिन से मुंबई पुलिस ने किसी भी बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर या एक्टर से कोई सवाल जवाब नहीं किया : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • यह किसी भी तरह से उचित नहीं है 45 दिन तक लटकाने का कहीं कोई तुक नहीं बनता हैः प्रकाश सिंह, पटना, दर्शक
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने बीत चुके हैं महाराष्ट्र पुलिस इसे सुसाइड का नाम दे देती हैः प्रज्ञा पांडेय, दर्शक
  • दीपक जी ये एक माहौल खड़ा किया जा रहा है महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने काः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं कि इस हत्याकांड में कोई शिवसेना का नेता भी शामिल है मैं पूछता हूं कि कौन है वो नेता सामने आकर कोई बोलेः विक्रम सिंह, नेता शिवसेना
  • ये लोग इतनी बदनामी कर रहे हैं सरकार की उसका कुछ नहीं हैः विक्रम सिंह, नेता शिवसेना
  • उद्धव सरकार कठघरे में है जब से ये सरकार बनी है तब से ये पुलिस विभाग कठघरे में हैः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • पालघर के दौरान सभी ने देखा कि क्या हुआ आजतक पालघर में साधुओं की हत्या के मामले में सीबीआई को नहीं सौंपी गईः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • उसके बाद एक पत्रकार को प्रताड़ित करने का मामला आया, सभी ने देखा उससे 15 घंटे तक पूछताछ की जाती रहीः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • उसके बाद दिशा सालियान का मामला सामने आया जो सबके सामने हैः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • उसके बाद आया सुशांत राजपूत का मामला जिसे पूरा देश शक के दायरे में लेकर देख रहा हैः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • मुंबई पुलिस बहुत ही तेजी से अपने कामों को अंजाम देती है लेकिन पिछले 6 महीने से इस मुंबई पुलिस को क्या जंग लग गया हैः केके शर्मा, नेता बीजेपी
  • जब सुशांत पहली बार दिल्ली से मुंबई आया था तो मुझसे उसकी मुलाकात हुई थीः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • इतना तेज बच्चा तो मैंने अपने जीवन में नहीं देखाः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • वो इतना क्लीयर था कि साफ दिखाई देता था मुझे नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की होगीः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • ये बात मैं तब की कर रहा हूं जब वो स्टार नहीं बना थाः साहिल आदित्य रत्न, लेखक और निर्देशक
  • ये इतने दंभी, अहंकारी और निरंकुश हो गए हैं कि इन्हें शर्म भी नहीं आती हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • पहली बार मैं एक आरोपी को देख रही हूं कि वो सुप्रीम कोर्ट को डायरेक्ट कर रही है कि उसका केस कौन हैंडल करेः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक

Source : News Nation Bureau

CM Uddhav Thackeray deepak-chaurasia desh-ki-bahas देश की बहस sushant-singh-case दीपक चौरसिया
      
Advertisment