logo-image

योग पर भी धर्म की सियासत क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

योग पर क्यों मज़हब की दीवार है? सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'ॐ' ध्वनि पर सियासी तकरार छिड़ गई है. ट्वीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी घिरे.

Updated on: 21 Jun 2021, 09:20 PM

नई दिल्ली:

योग पर क्यों मज़हब की दीवार है? सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'ॐ' ध्वनि पर सियासी तकरार छिड़ गई है. ट्वीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी घिरे. सिंघवीने ट्वीट कर कहा कि ॐ के उच्चारण से योग शक्तिशाली नहीं होगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. इस पर बीजेपी ने अभिषेक मनु सिंघवी पर बोला ज़ोरदार हमला किया है. बाबा रामदेव ने भी सिंघवी को बड़ी नसीहत दी है. योग पर भी धर्म की सियासत क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कई लोगों को अपने पूर्वज लेने का नाम लेने में शर्म आती है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • किसी को भी अपना पूर्वज बदलने का संवैधानिक अधिकार है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • कायरता और देशद्रोह कांग्रेस का इतिहास है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • सिंघवी को ॐ के बारे में कुछ नहीं पता नहीं है : डॉ. पवन सिन्हा, योग गुरु
  • ॐ एक ध्वनि है : डॉ. पवन सिन्हा, योग गुरु
  • ॐ को अल्लाह के साथ जोड़ने का कोई अर्थ नहीं है : डॉ. पवन सिन्हा, योग गुरु
  • सिंघवी को ॐ का सही अर्थ पता नहीं है : डॉ. पवन सिन्हा, योग गुरु
  • सिंघवी ने ॐ का अपमान किया है : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • राजनीतिक तृष्टिकरण के लिए देश का अपमान : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
  • हम प्रत्येक मंत्र ॐ से प्रारंभ करते हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भाजपा ॐ में अलगाव ढूढ रही है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने ॐ व्यापकता दी है  : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मेरा भारत को विविध भाषा, वेषभूशा और संस्कृति का स्वरूप है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • धुव्रीकरण से भाजपा को लाभ मिलता है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सिंघनी ने ॐ और अल्लाह की कोई तुलना नहीं की है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सिंघवी ने कोई गलत बात नहीं कही है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • अगर आप भगवान को मानते हैं तो उन्हें ॐ, अल्लाह या कुछ भी कहिये : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मुझे इंडियन और हिंदुस्तान होने पर गर्व है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • योग हमारी नजर में सिर्फ एक व्यायाम है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • ॐ हिंदू धर्म की एक आस्था है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • योग इंसान की सेहत के लिए अच्छा है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • अगर मुसलमान है तो वो अल्लाह और अली कहेगा और हिंदू ॐ कहेगा : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • सूर्य नमस्कार इस्लाम में जायज नहीं है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • ॐ और अल्लाह को लाने का प्रयास किसने किया है ये सब जानते हैं : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • सिंघवी का ट्वीट समाज को बांटने की कोशिश : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • सिंघवी जी अल्लाह लाकर क्या सिद्ध करना चाहते हैं : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना काल में डॉक्टरों ने कहा कि सभी को योग करना चाहिए : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • इन्हें ॐ से नफरत है और रोम से प्यार है  : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस का सांप्रदायिक चेहरा सामने आया : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश के लिए गर्व की बात है : स्नेहा भारद्वाज, जयपुर, दर्शक
  • कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए जातिवाद से जोड़ते हैं : स्नेहा भारद्वाज, जयपुर, दर्शक
  • योग होता है कि ध्यान करने के लिए : शुभ्रा सिंह, गोरखपुर, दर्शक
  • ॐ और अल्लाह को नहीं जोड़ना चाहिए : शुभ्रा सिंह, गोरखपुर, दर्शक
  • योग का मतलब है कि निरोगी होना : शुभ्रा सिंह, गोरखपुर, दर्शक