logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Desh ki Bahas: कट्टरपंथियों के कहर से हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर क्यों ?

कुछ दिन पहले अपने अलीगढ़ से हिंदुओं के पलायन की खबरें पढ़ी और सुनी होंगी. यहां पर नूरपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में बारात रोके जाने पर विवाद हुआ. हिंदुओं की बारात को मुस्लिम समुदाय ने रोक दिया और गांव छोड़कर जाने के लिए दबाव बनाने लगे.

Updated on: 10 Jun 2021, 11:19 PM

highlights

  • कट्टरपंथियों के डराने-धमकाने से हिंदुओँ में दहशत
  • झड़प के बाद हिंदुओं पर पलायन का दबाव बनाने का आरोप
  • 10-12 हिंदुओं के घर के बाहर लिखा...'मकान बिकाऊ'

नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले अपने अलीगढ़ से हिंदुओं के पलायन की खबरें पढ़ी और सुनी होंगी. यहां पर नूरपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में बारात रोके जाने पर विवाद हुआ. हिंदुओं की बारात को मुस्लिम समुदाय ने रोक दिया और गांव छोड़कर जाने के लिए दबाव बनाने लगे. विवाद बढता देख पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, रामपुर
टंडोला में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. झड़प के बाद 10-12 घरों पर 'घर बिकाऊ है' लिखा मिला. सहारनपुर में हैंडपंप विवाद में शिकायतकर्ता ने पलायन की चेतावनी दी. मुस्लिम संगठन और स्थानीय नेताओं से धमकी मिलने का आरोप लगाया, तो बरेली में हिंदुओं को बेघर करने की नापाक साजिश रचि गई. हिंदुओं की बहू, बेटियों को परेशान कर बेघर करने की कोशिश. कट्टरपंथियों के खौफ से पलयान को मजबूर हिंदू परिवार. हिंदू परिवार ने दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए. खास समुदाय के युवकों पर बदतमीजी का आरोप. हिन्दु युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप. पीड़ित परिवार का आरोप- शिकायत के बावजूद धमकी दे रहा आरोपी. पुलिस बोली-गलत तरह से तूल दिया जा रहा मामला. बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया कलां गांव का मामला. इसी मुद्दें पर कट्टरपंथियों के कहर से हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर क्यों ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ती है : अनिला सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी कर रही है : अनिला सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

योगी जी खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए फिर भी ग्राउंड पर काम किया : अनिला सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

यूपी की जनता जानती है की ऐसा नेतृत्व चाहिए दो जनता के लिए काम करे : अनिला सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट ने इनको आइना दिखाया है : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

इनको विपक्षी दलों ने समय-समय पर दिखाया : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

देश की जनता समझ रही है इन्होंने क्या किया : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

यही सरकार है जिसने कोरोना पर पीठथपथपाई : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

देश के किसान हैं कोई समाजवादी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी के नहीं है : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

कोरोना में आपने ठीक से काम नहीं किया : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी
 ये लोग न देश को आगे बढ़ा सके ना प्रदेश को आगे बढ़ा सके : एडवोकेट कपिश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

ये साफ दिख रहा है आपके पास कितने विकल्प है, योगी जी, अखिलेश, मायावती : विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी

उत्तर प्रदेश की वजह से आप केंद्र सरकार चला रही हैं : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
आप को अगर उत्तर प्रदेश की जनता मौका देगी तो कानून व्यवस्था सुधारेंगे : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

योगी जी ने का अपराधी जेल में होंगे या ऊपर होंगे, एनकाउंटर कर लिया फिर कानून व्यवस्था नहीं सुधारी : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

महामारी भी आयेगी चुनावी भी आयेंगे आपको तय करना है आपको क्या करना है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

हमने एक लाख उत्तर प्रदेश में नौकरी दी : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक

यूपी में 1600 से ज्यादा शिक्षकों की जान चली गई आपने क्या किया : एहतेशाम हासमी, राजनीतिक विश्लेषक

सरकार काम होता है सबका काम सबका विकास, लेकिन यहां सबका सत्यानाश : एहतेशाम हासमी, राजनीतिक विश्लेषक

खुशी दूबे को आपने क्यों अंदर कर रखा है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, एसपी

बच्ची जेल में बंद उसकी क्या गलती है, उसका पति क्रिमिनल था उसको सजा मिली : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, एसपी

हिंदू रिति रिवाज से शादी होना गुनाह है क्या : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, एसपी

सरकार में फेर बदल होने वाली है : विकास चंद्रा, संवाददाता

योगी चाहते है की पूर्वी उत्तर प्रदेश उनके अनुसार हो : विकास चंद्रा, संवाददाता

योगी बने रहेंगे, लेकिन परिवर्तन होंगे : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

योगी जी पूर्वंचल में अपना वर्चस्व रखना चाहते : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

पूर्वंचल से ही बीजेपी जीत सकती है हार भी सकता है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

योगी जी यूपी ना मांग कर पूर्वंचल मांग रहे है, ताकि बार्गैनिंग कर सके : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
 
योगी जी की अपनी स्टाइल है, जो मानने वाले नहीं है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार