logo-image

बिहार चुनाव के बाद नीतीश बाबू पर निशाना क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

बिहार में एक बार फिर एनडीए सत्ता हासिल करने में सफल रही है. राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है. बिहार चुनाव रिजल्ट आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है.

Updated on: 11 Nov 2020, 09:19 PM

नई दिल्‍ली:

बिहार में एक बार फिर एनडीए सत्ता हासिल करने में सफल रही है. राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है. बिहार चुनाव रिजल्ट आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल हुए. जनादेश पर PM मोदी का विजय संदेश, हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हमने भाजपा के प्रत्याशियों को खुलकर समर्थन दिया था, बीजेपी को फायदा पहुंचा है : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • मैंने तो पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही हो : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • चुनाव से पहले भी मैं चाहता था कि बीजेपी मजबूत हो, जोकि हुआ, हमने अपना लक्ष्य पूरा किया : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • मेरी अकेली पार्टी 6 प्रतिशत वोट लेकर खड़ी है, लोजपा का जनाधार पढ़ा है, पार्टी 2025 के लिए तैयार है : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • मेरा लक्ष्य था कि नीतीश कमजोर हो : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • आज न ही पार्टी का विस्तार हुआ है, बल्कि मेरा संगठन भी मजबूत हुआ है : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • अगर मैं केंद्र में मंत्री पद न भी हूं, लेकिन मेरा समर्थन हमेशा पीएम मोदी के साथ है : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • मंत्रिमंडल में मेरा रहना लक्ष्य नहीं है : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • नीतीश कुमार निरंतर मेरे ऊपर हमला कर रहे थे, नीतीश ने मेरे पिता की मौत की साजिश रचने का भी आरोप लगाया : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • मैं नीतीश कुमार से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं : चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP
  • कांग्रेस के बारे में उनके सहयोगी दल ही बोल रहे हैं कि बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस को ज्यादा सीटें दे दीं, इसलिए नुकसान हुआ है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग कार्यपालिका, न्यायपालिका, चुनाव आयोग आदि के विरुद्ध हैं, आखिर ये सपोर्ट में किसके हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चुनाव हारने के बाद ईवीएम पर दोष मढ़ देते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस सिर्फ ईवीएम पर सवाल उठाती है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमने भी कई राज्यों में उपचुनाव जीता है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कोरोना से संक्रमित होकर मरे लोगों की जिम्मेदारी भी वर्तमान सरकार की ही होगी : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी और चिराग पासवान के बीच पहले से मैच फिक्सिंग हो गई थी : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • जब बार-बार सवाल उठता है तो इस विवाद को क्यों नहीं खत्म कर दिया जाता, क्यों नहीं वैलेट से चुनाव कराया जाए : प्रमोद त्यागी, नेता, RJD
  • जब तक वैलेट पेपर से चुनाव न हो तबतक चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए : प्रमोद त्यागी, नेता, RJD
  • जब ये हार जाते हैं तो ईवीएम को गलत बता देते हैं : अभिषेक झा, प्रवक्ता, JDU  
  • चिराग पासवान ऐसे युवा नेता हैं जो विचार पर चुनाव नहीं लड़े, बल्कि सिर्फ एक पार्टी को हराने के लिए चुनाव लड़े हैं : अभिषेक झा, प्रवक्ता, JDU  
  • वैलेट से चुनाव करने की आज से ही शुरुआत कर देनी चाहिए, सबसे पहले आरजेडी के सभी विधायक इस्तीफा दे दे : अजय कुमार, प्रवक्ता, LJP  
  • ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है : अजय कुमार, प्रवक्ता, LJP 
  • ये हर बार कहते हैं कि जीते तो ईवीएम सही और हारे तो ईवीएम गलत है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • राहुल गांधी तो कुछ भी बोल सकते हैं एक तरफ आलू डालो दूसरे तरफ सोना निकलेगा : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस जिन राज्यों में चुनाव जीती है तो राहुल गांधी क्या चाहते हैं कि उसे कैंसिल कर दी जाए : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • इस आधार पर कोई वोट नहीं देता है कि चुनाव जीत गए तो हंसी, अगर हार गए तो रोने लगते हैं : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • राहुल गांधी के पास एक अच्छा मौका था कि कोरोना काल में सरकार की नाकामी को साबित कर दे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए : तरुण शेखर, दर्शक, गुरुग्राम
  • अब पटना बिहार से काफी दूर हो गया है : तरुण शेखर, दर्शक, गुरुग्राम
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इसी ईवीएम पर ही जीते थे : प्रवीण तिवारी, पटना
  • अगर सबकुछ नीतीश के हाथ में रहता तो क्या वे अपनी सीट घटने देते : प्रवीण तिवारी, पटना