logo-image

ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 25 Sep 2020, 09:20 PM

नई दिल्‍ली:

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने पिछले दिनों संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला उठाया था. इसके बाद से रवि किशन लगातार सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां रवि किशन के पक्ष में कई लोग अपनी आवाज उठा चुके हैं तो वहीं कई सेलेब्स उनकी बात का विरोध कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अब मूवी माफिया रवि किशन को तोड़ने में जुटे हुए हैं. खबरों के मुताबिक, रवि किशन को कई बड़े प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया है. ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ये हमारे यूथ का सवाल है लाखों की जिंदगी सवाल है, इसमें सबको को मिलकर आवाज उठाना चाहिए : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
  • इस मामले में सभी को आगे आना चाहिए : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
  • टीवी जब मैं काम रही थीं तो ऐसी चीजें सामने आई थीं, लेकिन कभी मुझे उस ग्रुप में शामिल करने की कोशिश नहीं की गई : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
  • अगर आपको एक्टिग आती है तो ड्रग्स करने की जरूरत नहीं होती है : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
  • एक्टिंग के दौरान सेट पर लोग ड्रग्स को कूल का नाम देते हैं : अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
  • बॉलीवुड में हमेशा से ड्रग्स रहा है, ये अचानक नहीं आया है : हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • हां, ड्रग्स हर जगह है और इसका हर जगह से इसकी सफाई होनी चाहिए : हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • हमें एक सेफ इनवायरमेंट चाहिए, इसलिए इस मुद्दे को आगे तक ले जाना चाहिए : हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • अगर हमारे के साथ किसी का साथ होगा तो बोलने से नहीं हिचेंगे : हर्षिता कश्यप, मॉडल 
  • आधे से ज्यादा बॉलीवुड नशेड़ी है, ये लोग क्यों डरे हुए हैं, क्यों एनसीबी का सहयोग नहीं कर रहे हैं : शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस 
  • ड्रग्स मामले का बड़ा खिलाड़ी कौन है उसका नाम क्यों नहीं अभी तक सामने आया है : शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस
  • टैलेंड मैनेजर ने मुझसे अजीब सलाल पूछे थे : शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस
  • एनसीबी जो खुलासे कर रही है उससे आपको आपत्ति क्यों हो रही है : शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस
  • दीपिका ऐसे टैलेंड मैनेजर से क्यों जुड़ीं : शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस
  • ड्रग्स मामले की जब बड़ी मछली पकड़ी जाएगी, तब पता चलेगा कि ड्रग्स का पैसा कहां जा रहा है : आकाश दीप, डायरेक्टर 
  • ड्रग्स लेने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन इसकी सफाया के लिए ड्रग्स सप्लायर को पकड़ना चाहिए : आकाश दीप, डायरेक्टर
  • एनसीबी से कोई आपत्ति नहीं है, कोई भी एक्टर ने जांच में जाने से इनकार नहीं किया है : आकाश दीप, डायरेक्टर
  • अर्निबान ने ऐसा काम किया, मुझे पता नहीं था, उसे तो बॉलीवुड के आसपास भी भटकने नहीं देना चाहिए : आकाश दीप, डायरेक्टर 
  • क्या कॉरपोरेट सेक्टर में ऐसा काम नहीं होता है : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अब बच्चे बॉलीवुड में जाने से डरेंगे : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • इस मामले को अब राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर सुधार करना चाहिए : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • हम न ड्रग्स लेने वाले का समर्थन करते हैं और न ड्रग्स सप्लाई करने वाले का : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक 
  • संजय राउत ने कहा कि अब जांच एजेंसियां सुशांत केस के बजाए बॉलीवुड की जांच में जुट गई हैं : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • मुझे तो आंदोलन और सच्चाई का नशा है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • संजय राउत ने कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • जिस तरह का काम टैलेंड मैनेजर का काम करते हैं उसका शिकार मैं भी हो चुका हूं : युवराज सिंह, सुशांत के करीबी दोस्त
  • ये साफ है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की चेन बनी हुई है : युवराज सिंह, सुशांत के करीबी दोस्त
  • टैलेंड मैनेजर के शिकार लड़की के साथ लकड़े भी होते हैं : युवराज सिंह, सुशांत के करीबी दोस्त
  • हां, मैं पहली ऐसी आर्टिस्ट हूं जो सामने आकर ड्रग्स का टेस्ट कराया है : टिया बाजपेयी, सिंगर
  • सरकार के भरोसे पर सब नहीं छोड़ सकते हैं : टिया बाजपेयी, सिंगर
  • मेरे माता-पिता से आस पड़ोस के लोग पूछ रहे थे कि क्या आपकी बेटी भी ड्रग्स लेती हैं, इसलिए मैंने टेस्ट करा लिया : टिया बाजपेयी, सिंगर
  • सबको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए, कंगना भी ज्यादा बोल रही हैं, शिवसेना ने कंगना के घर को तोड़ने में जल्दीबाजी की है : डीएस हरित, गाजियाबाद, दर्शक
  • मुझे नहीं लगता है कि जानबुझ का बदनाम किया जा रहा है : दिव्या यादव, वाराणसी, दर्शक
  • हमलोग बॉलीवुड के कालाकारों को अपना आदर्श मानते हैं, उन्होंने ड्रग्स लेकर हमलोगों को दिल तोड़ है : दिव्या यादव, वाराणसी, दर्शक
  • जो भी ड्रग्स के खिलाफ है उसका घर तोड़वा दिया जा रहा है और फिल्म छीन ली जाती है : तरुण चौहान, नोएडा, दर्शक
  • संजय राउत को क्या यह शोभा देता है कि सबको किसी न किसी का नशा होता है : तरुण चौहान, नोएडा, दर्शक