अयोध्या में 5 अगस्त को दोपहर 12.13 से 12.15 के बीच राम मंदिर का शिलान्यास रखा जाएगा. इसके लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी का न्योता भेजा है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी राम मंदिर का नींव पूजन कर सकते हैं. इस बार पहले के मुकाबले दो गुना बड़ा राम मंदिर होगा. राम मंदिर की शुभ घड़ी से क्यों डरा सेक्युलर गैंग? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... मुख्य अंश यहां पढे़ं.
- ये जो तथा कथित सेक्युलर गैंग है ये कब चाहती थी कि मंदिर बन जाएः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये वो गैंग है जिसने लगातार राम मंदिर का पुरजोर विरोध कियाः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- शरद पवार राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं उनके मुंह से ये बयान निकलना कोई आश्चर्य की बात नहीं हैः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये वो गैंग है जिसने कोर्ट में खड़े होकर राम मंदिर के नक्शे को फाड़ कर फेंक दिया गयाः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये वो गैंग है जिसमें सोनिया गांधी ने एक एफिडेविट पेश किया था कोर्ट में जिसमें लिखा था कि राम का अस्तित्व ही नहीं हैः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये वो गैंग है जिसके मेंबर कपिल सिब्बल ने कहा था कि राम का मामला तो ट्रिपल तलाक से हैः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- भगवान राम खाली हिन्दुओं के हैं ये समझना बहुत गलत बात हैः हुसैन दलवाई, नेता कांग्रेस
- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मुसलमानों ने खुले दिल से माना हैः हुसैन दलवाई, नेता कांग्रेस
- प्रभु श्रीराम शबरी के भी राम थे वो केवट के भी राम थेः हुसैन दलवाई, नेता कांग्रेस
- राम जी को मानने वालों में सबसे बड़ा नाम महात्मा गांधी का था क्योंकि उन्होंने रामराज की परिकल्पना की थी और मरते दम तक उनके मुंह से हे राम ही निकला थाः हुसैन दलवाई, नेता कांग्रेस
- अब तो राम राज्य बनेगा न कोई भय रहेगा न कोई दुख होगाः हुसैन दलवाई, नेता कांग्रेस
- ये 500 सालों से लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन आज जब हार गए तो कह रहे हैं कि राम सबके हैंः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये केवट के राम हैं , शबरी के राम हैं मैं बता दूं कि ये हुसैन दलवाई के पूर्वजों के भी राम हैः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- सोमनाथ मंदिर का जब निर्माण हुआ था तब नेहरू जी नाराज थे और राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उन्होंने मना भी किया था कि वो सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में न जाएंः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- 2014 से सबकुछ बदल गया उसके पहले लोग सिर्फ इफ्तार पार्टी में ही जाते थे लेकिन साल 2014 के बाद लोग माथे पर चंदन लगाकर मंदिरों के चक्कर भी लगाने लगेःसंबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है ये बहुत लंबे समय से विवादित था इसके साथ ही मोदी जी ने इस ऐतिहासिक काम को पूरा कियाः नजमा परवीन
- ये सरासर कुछ मुस्लिम नेताओं की बहुत बड़ी राजनीति थी वो नहीं चाहते थे कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेः नजमा परवीन
- देश कोरोना के संकट में जूझ रहा है और ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री की प्रायोरिटी क्या होनी चाहिएः प्रदीप देशमुख, नेता एनसीपी
- जिस वक्त देश और दुनिया में बहुत बड़ी महामारी चल रही हो तो क्या कहा जाएगाः प्रदीप देशमुख, नेता एनसीपी
- जाहिर सी बात है कि अगर शरद पवार कोई सवाल उठाते हैं तो उसमें राजनीति जरूर होती हैः आशुतोष
- इस देश के प्रधानमंत्री, कैबिनेट राष्ट्रपति और देश की जुडीशरी अगर कहती है कि वो सेक्यूलर नहीं हैः आशुतोष
- सेक्युलिरिज्म हिन्दुस्तान के डीएनए में रचता बसता है ये बात बाबा साहेब अंबेडकर अच्छी तरह से जानते थेः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- अगर आप हिन्दुओं को गाली देंगे, और बकराईद आराम से मनाना तो आप सेक्युलर हैं तो मैं बिलकुल ऐसा नहीं हूंः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- मेरे डीएनए में अतिथि देवो भवः है चाहे वो कहीं से भी होः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- हमारी कांस्टीट्यूशन सेक्युलर है, संविधान सेक्युलर है मेरा कहना है कि काशी को क्वेटा जापान जैसी एक नगरी बनाने का पीएम ने वादा किया था वो नहीं कर सकेः हुसैन दलवई
- कौन सेक्युलर कौन सेक्युलर नहीं मैं ये नहीं देखता हूं लेकिन मैं क्या करता हूं ये मुझे पता हैः हुसैन दलवई
- इस देश में सबसे बड़े सेक्युलर थे पंडित जवाहरलाल नेहरू, जब पटेल और राजेंद्र प्रसाद सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाने के लिए बोला थाः रामविलास वेदांती
- तब नेहरू जी ने कहा था कि मैं सेक्यूलर हूं इसलिए मैं किसी मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाउंगाः रामविलास वेदांती
- 5 अगस्त को जब पीएम मोदी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर की आधार शिला में शामिल होंगे तो कांग्रेस को ऐसा लग रहा है कि हमेशा के लिए वो इस देश से खत्म हो जाएंगे इसीलिए सेक्युलर गैंग की छाती फटी जा रही हैः रामविलास वेदांती
- आप बताएं कि छोटे भाई भरत ने राम की खड़ाऊं रखकर राज चलाया था तो आज क्या मोदी जी आडवाणी जी को वो सम्मान देंगेः प्रदीप देशमुख, नेता एनसीपी
- कोई भी समय इन सेक्युलर गैंगों के लिए उचित समय नहीं होगाः संबित पात्रा, नेता बीजेपी
Source : News Nation Bureau