Advertisment

'जय श्रीराम' पर बवाल क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में जय श्रीराम के नारे में बवाल मचा हुआ है. पिछले दिनों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारे पर नाराज हो गई थीं. बंगाल में इससे पहले भी जय श्रीराम के नारे पर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कई बार हमले हो चुके हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में जय श्रीराम के नारे में बवाल मचा हुआ है. पिछले दिनों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारे पर नाराज हो गई थीं. बंगाल में इससे पहले भी जय श्रीराम के नारे पर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कई बार हमले हो चुके हैं. दिल्ली में देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई. वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान पर भी राजनीति हो रही है. जय श्रीराम बोलने पर कौन दमनकारी?... राम नाम पर दीदी क्यों इतनी नाराज़?... जय श्रीराम पर गुस्से का मुखौटा... बंगाल में बवाल और जय श्रीराम... 'राम' काज से जुड़ा तो मार डाला?... 'जय श्रीराम' पर बवाल क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जय श्रीराम कहने पर रिंकू की हत्या कर दी जाती है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • इससे किस वर्ग को पीड़ा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • दंगा करने वालों को ऐसा दंड देंगे कि वे दंग रह जाएंगे : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP 
  • अगर खाने के लिए झगड़ा होता है तो 15 लोग लाठी-डंडे लेकर नहीं आते : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • समर्पण निधि एकत्रत करने का काम चल रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • दो दिन बाद इन्हें निर्दोष साबित कर दिया जाएगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • भूमिपूजन और शोभायात्रा के दिन भी झगड़ा हुआ था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आज दिनेश त्रिवेदी ने संसद में टीएमसी को करारा झटका दिया है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नाम से किसी को आपत्ति नहीं है : बिनॉय सिंह, TMC नेता
  • जय श्रीराम का नाम प्रेम से लें : बिनॉय सिंह, TMC नेता
  • रिंकू की हत्या काफी दुखद है, आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • रिंकू का मामला कम्युनल नहीं है, ये व्यक्तिगत झगड़ा था : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ये पड़ोसी का झगड़ा है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • हो सकता है कि रिंकू उनकी पत्नी को छेड़ता हो : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी का काम है मुद्दा उठाओ : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • संस्थाएं के लोग जाकर रिंकू के घर में कहा होगा कि इन्हें गद्दार कहो : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • दिनेश त्रिवेदी जी अनुभवी नेता हैं : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी  
  • टीएमटी में भ्रम और अराजकता है, वहां उन्हें घुटन महसूस होती है : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी  
  • टीएमसी में कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने की आजादी नहीं है : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी  
  • टीएमसी को आत्मचिंतन करना चाहिए : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी  
  • मुझे जय श्रीराम और मां दुर्गा से कोई आपत्ति नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • सीएम ममता बनर्जी सच्ची हिंदू हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • ममता बनर्जी श्रीराम की सच्ची भक्त हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हर साल ममता काली मां की पूजा करती हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • इस मुल्क में सच्चा इंसान वो है जो रोजगार देगा और गरीबों का हाथ पकड़ेगा : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब बर्थडे पार्टी में दूसरी पार्टी को आंमत्रित नहीं किया गया था तो लड़ाई कैसे हो सकती है :  मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • हम हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, जिसका ये विरोध करते हैं :  मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • ये लोग आज से नाराज नहीं है, 5 अगस्त से नाराज हैं, जब हमलोग राम जन्मभूमि के लिए रैली निकाली थी :  मनू शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • भैया को चाकू से मारा :  मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • रिंकू अपने धर्म के लिए आगे रहता है, इसलिए ये लोग विरोध करते थे :  मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • नसीरुद्दीन की पत्नी गाली-गलौज करती थी : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • इस मामले में पुलिस भी सपोर्ट कर रही हैं : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • हनुमान चालीसा की पाठ से नाराज थे  : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • सभी संगठन साथ दे रहे हैं : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • भैया ने खून भी दिया था : मनु शर्मा, रिंकू शर्मा के भाई
  • भारत में हर पार्टी और जनता रामराज की कामना करता है : ललित सिंह सांचोर, जयपुर, दर्शक
  • श्रीराम का नाम भारत के आत्मा और दिल में बसा है : ललित सिंह सांचोर, जयपुर, दर्शक
  • श्रीराम हमारे आराध्य और आदर्श हैं : डॉ. शिवकुमार मिश्रा, कानपुर, दर्शक
  • जय श्रीराम से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए : डॉ. शिवकुमार मिश्रा, कानपुर, दर्शक
rinku-sharma deepak-chaurasia cm-mamata-banerjee ram-mandir desh-ki-bahas jai-shri-ram BJP tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment