logo-image

संसद के बाद विपक्ष का सड़क पर हंगामा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

संसद का मॉनसून सत्र इस बार विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है. संसद सत्र बुधवार को समाप्त हो गया है, लेकिन इस सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में जो हुआ, इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Updated on: 12 Aug 2021, 09:15 PM

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र इस बार विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है. संसद सत्र बुधवार को समाप्त हो गया है, लेकिन इस सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में जो हुआ, इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्ष के सांसदों से बदसलूकी की गई है. इस बीच राज्यसभा की वो फुटेज सामने आई है, जिसे लेकर ये हंगामा हुआ है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि राज्यसभा के वेल में आकर विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. इस पर बड़ी संख्या में मार्शल ने सांसदों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान सांसदों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. संसद के बाद विपक्ष का सड़क पर हंगामा क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • 2018 का मानसून सत्र में 21 प्रतिशत काम हुआ  : केसी त्यागी, नेता, JDU
  • अटल सरकार में भी कई बार संसद में हंगामे हुए :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • डॉ. लोहिया ने नेहरू सरकार में खूब सवाल दागे थे :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • विपक्ष ने नए मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • पांच लाख लोगों के पास देश में हाथ धोने ​का साबुन नहीं :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • राज्यसभा के सभापति को यह पद गंभीरता से लेना चाहिए :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • चाहे जितना हंगामा कीजिए, लेकन ऐसा नहीं होना चाहिए :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • बहनों पर संसद में हमले या हाथापाई नहीं होनी चाहिए :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • कल की घटना की शुरुआत पर जाएं तो चीजें साफ होंगी  :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 50 50 मार्शल क्यों बुलाए जाते हैं, यह लोकतंत्र पर हमला है :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसी तरह का टकराव नहीं है, विपक्ष मुद्दों पर बहस नहीं चाहता था  :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP
  • विपक्ष के इस कृत्य ने लोकतंत्र की हत्या कर दी :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP    
  • विपक्षी सदस्य किताबें फेंक रहे थे, इसलिए मार्शल बुलाए :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP 
  • मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा, देश के​ लिए शर्मनाक है :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP
  • भाजपा के सांसदों ने 31—31 दिनों तक संसद नहीं चलने दी :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार जनता से अपनी गलतियां छिपा रही है :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारी नेता फूलो देवी की पसली और हाथ टूट गया है :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इंश्योरेंश बिल की कोई आवश्यकता नहीं थी तो क्यों लाया गया :सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • संसदीय जीवन में बहस और असहमति जता सकते हैं :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • संसद में असंसदीय लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • किसी भी सांसद के साथ अभद्रता तो पूरा सदन साथ :केसी त्यागी, नेता, JDU
  • समाजवादी पार्टी संसद में असंसदीय आचरण का समर्थन नहीं करती :अब्दुल हफीज गांधी, प्रवक्ता, SP
  • संसद का न चलाना सरकार की विफलता :अब्दुल हफीज गांधी, प्रवक्ता, SP
  • मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा, देश के​ लिए शर्मनाक है :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP
  • सरकार ने आगे बढ़कर विपक्ष को बार—बार संवाद के लिए बुलाया :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP
  • विपक्ष ने दो मंत्रियों को घेरा, चर्चा के लिए तैयार नहीं विपक्ष :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार  
  • राहुल गांधी ने पहले ही संसद के सत्र को धोने की बात कही थी :डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद, BJP
  • जो भी कुछ हुआ वो निराशाजनक  :शिवानी, जयपुर, दर्शक
  • संसद में जनता के प्रतिनिधि हमारी आवाज नहीं उठा रहे :शिवानी, जयपुर, दर्शक
  • मार्शल केवल हालातों को संभालने के लिए आए थे :शिवानी, जयपुर, दर्शक
  • जब सदन स्थगित था तो मार्शल कैसे बुलाए गए  :मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राज्यसभा और लोकसभा के चैनल बंद कर दिए गए थे : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये संसद इस देश के लोगों का पवित्र मंदिर है, किसी की जागीर नहीं   :मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मंदिर के अंदर भक्तों को पिटवाया नहीं जाता :मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • संसद में किसानों की बात उठाया अपराध नहीं: मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर कांग्रेस सत्ता में है तो देश लुटेगा और विपक्ष में है तो लोकतंत्र :मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने संसद का चीरहरण किया :मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने संसद की मर्यादा को भंग किया :मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए :मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
  • प्रताप सिंह बाजवा ने संसद को शर्मिंदा किया :मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP