/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/17-ravi.jpg)
केंद्रीय कानून मंत्री (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहरीन दौरे के दौरान मोदी सरकार की आलोचना और नफरत फैलाने वाले बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है।
केंद्रीय कानून मंत्री ने राहुल पर हमला बोलते हुए पूछा, 'ट्रिपल तलाक पर कांग्रेस का स्टैंड क्या प्यार फैलाने वाला स्टैंड था या फिर नफरत फैलाने वाला स्टैंड था? आखिर उन्होंने इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है जबकि वहां (बहरीन) जाकर बयानबाजी कर रहे हैं।'
प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने घृणा और नफरत फैलाने के लिए विदेश जाकर भारत सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने वहां जाकर ऐसी बात की जो आम तौर पर नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नहीं करते हैं।'
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि देश में नफरत की राजनीति सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही की है। उन्होंने कहा, 'राहुल को स्वयंसेवक की मौत पर कभी नफरत नहीं दिखती।'
देश में विकास के सवालों पर राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने कहा, 'सिर्फ उन्हें ही काम नहीं दिखता। पटना, बरेली जैसे शहरों में बीपीओ बन रहे हैं। साल 2014 तक देश में सिर्फ दो मोबाइल कंपनियों के फैक्ट्री थे और अब 108 हैं।'
रविशंकर प्रसाद इतने पर ही नहीं रुके और सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा, 'आज कॉमन सर्विस सेंटर में दो लाख 70 हजार है जिसमें करीब 10 लाख लोग काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ 80 हजार थे।'
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि भारत के टुकड़े करने की मंशा रखने वाले लोगों के साथ राहुल गांधी मिलते हैं और उनसे बात करते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस कट्टरपंथियों के सामने झुक रही है जिससे पता चलता है कि नफरत की राजनीति कौन करता है।
HIGHLIGHTS
- बहरीन में राहुल गांधी के नफरत वाले बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर कभी कुछ क्यों नहीं बोलते राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau