logo-image

राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे पर सियासत तेज हो गई है. अब राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देशभर में चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है. विहिप को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

Updated on: 15 Jan 2021, 09:16 PM

नई दिल्ली:

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे पर सियासत तेज हो गई है. अब राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देशभर में चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है. विहिप को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है, मगर अब इस चंदे पर भी सियासत हो रही है. चन्दे की आड़ में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस पूर्व में कलेक्ट किए चंदे का हिसाब मांग रही है. साथ ही भाजपा पर राम मंदिर निर्माण की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा भी हमलावर हो रही है. राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ये विश्व का सबसे बड़ा अभियान साबित होने वाला है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • अगर इस पर कोई राजनीति करता है तो उसे गर्त पर ले जाएगा : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • जीवन का राम से होता और राम नाम सत्य भी राम से होता है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • एक नए भारत का उदय होगा : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • 44 लाख कार्यकर्ता अभियान में जुटे हैं : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • राष्ट्र की पहचान राम से होता है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • गांधी जी ने भी राम राज्य की बात की थी : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • भारत की राष्ट्रीयता राम से ही है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • भारत की पहचान बाबर से नहीं है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • जन-जन तक राम का संदेश पहुंचेगा : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • 3 साल के अंदर भव्य राम मंदिर तैयार हो जाएगा, अखिलेश यादव का भी स्वागत है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • राम का अपमान स्वीकार नहीं है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • धर्मनिरेपक्षता का मतलब इन्होंने धर्म विरोध बना दिया है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • हिंदू को धर्मनिरेपक्षता की पाठ पढ़ाने की कोशिश न करे : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • अब संघर्ष की बेला समाप्त हो गई, अब निर्माण की बेला है : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • सभी लोगों का चंदा स्वीकार करेंगे : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • राहुल गांधी चुनाव के वक्त मंदिर जाते हैं : डॉ. सुरेन्द्र जैन, संयुक्त महासचिव, VHP 
  • कलयुग के पांच सौ वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • मुसलमान हमारा भाई है, क्योंकि हमदोनों का एक ही डीएनए है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • एक बड़ा वर्ग कैसे बिक जाएगा, उसे कौन खरीदेगा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • राहुल गांधी ने कहा था कि नौजवान मंदिर लड़की छेड़ने के लिए जाते हैं : महंत राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर
  • अगर कांग्रेस ने मंदिर का ताला खुलवाया तो आपने बीजेपी क्यों मौका दिया : महंत राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर
  • पूरे देश की आस्था भगवान राम से जुड़ी है : महंत राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर
  • ये समर्पण निधि का कार्यक्रम है, ये चंदा नहीं है : महंत राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर
  • 400 साल पहले क्यों हुआ किसी ने नहीं देखा, लेकिन 19वीं सदी में बाबरी मस्जिद तोड़ा गया, उसे सबने देखा : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, इमाम एसोसिएशन 
  • वीएचपी एक फिर राम मंदिर के नाम खुद को जीवित करना चाहता है : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, इमाम एसोसिएशन 
  • डिजिटल का जमाना है, एकाउंट नंबर दे दीजए, पैसा आ जाएगा : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, इमाम एसोसिएशन 
  • मुलायम सिंह ने संसद में पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधे थे : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO
  • सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया गया : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO
  • कोई मुसलमान बिकाऊ नहीं हो सकता है : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO
  • इस अभियान में चंदा स्कैम न हो : मौलाना सैयद उल कादरी, अध्यक्ष, QIO
  • धर्म हमारी आस्था है, भाजपा इसे राजनीति बनाती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • बिहार में बीजेपी ने बांटने की राजनीति की : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • बीजेपी धर्म को राजनीति का मुद्दा बनाती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • बीजेपी नफरत की राजनीति करती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • जिसकी जैसी भावना है, उसे वहीं सबकुछ दिखता है : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP 
  • अर्पण-तर्पण-समर्पण की भावना है, ये चंदा नहीं है : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP 
  • जो राम के साथ राजनीति करेगा, वो भी चला जाएगा : विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP 
  • निर्मोही आखाड़ा ने आरोप लगाया था कि वीएचपी ने 1400 करोड़ का स्कैम किया था : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • आप जबरजस्ती चंदा क्यों मांग रहे हो : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • ये सिर्फ बीजेपी का एजेंडा परोसा जा रहा है : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • रोजगार की बात करो, पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ रहे हैं : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • चंदा के लिए जुलूस निकालने की क्या जरूरत है : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • भगवान राम के नाम पर चंदा बंद करो : पीसी शर्मा, नेता, कांग्रेस
  • ये अभियान बहुत अच्छा है, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए : प्रदीप चौरसिया, वाराणसी, दर्शक
  • मेरी बेटी ने राम मंदिर निर्माण के अभियान के लिए चंदा दिया है : प्रदीप चौरसिया, वाराणसी, दर्शक
  • चंदा अभियान ठीक नहीं है : शिवानी सक्सेना, दिल्ली, दर्शक
  • जिसने पूरी दुनिया बनाया, उसके लिए चंदा ठीक नहीं है : शिवानी सक्सेना, दिल्ली, दर्शक