logo-image

वीर सावरकर पर सियासी संग्राम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

यूपी विधान परिषद में सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद शुरू हो गया है. विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में सावरकर की तस्वीर लगी है. कांग्रेस ने सावरकर की तस्वीर लगाने का विरोध किया है.

Updated on: 21 Jan 2021, 09:27 PM

नई दिल्ली:

यूपी विधान परिषद में सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद शुरू हो गया है. विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में सावरकर की तस्वीर लगी है. कांग्रेस ने सावरकर की तस्वीर लगाने का विरोध किया है. कांग्रेस ने विधान परिषद से सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग की है. कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने वीर सावरकर को देशविरोधी बताया है. बीजेपी ने कांग्रेस को सावरकर का इतिहास पढ़ने की नसीहत दी. स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बीच सावरकर की भी तस्वीर लगाई गई है. सीएम योगी ने यूपी विधान परिषद में पिक्चर गैलरी का अनावरण किया था. वीर सावरकर पर सियासी संग्राम क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • वीर सावरकर ने कभी माफी नहीं मांगी थी : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • हर कैदी को आवदेन करने का अधिकार था, उसी तरह से वीर सावरकर ने भी आवेदन किया था : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • वीर सावरकर को करीब 27 साल कर बंद रखा गया था : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • वीर सावकर सिर्फ सियासत की जा रही है : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • वीर सावरकर ने रिहाई के लिए चिट्ठी लिखी थी : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • गांधी जी ने खुद कहा था कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी हो गई है, इसे बंद करना चाहिए : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • वीर सावरकर सच्चे देशभक्ति थे : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • कांग्रेस के दो धड़ हो गए थे : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • अगर एक धड़ सावरकर के साथ मिल जाता तो एक बड़ा राजनीतिक पार्टी बन सकती थी : रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के पोते 
  • वीर सावरकर सबसे बड़े हिंदू चेहरे हैं : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • वीर सावरकर ने कोई माफीनामा नहीं लिखा था : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • वीर सावरकर की वजह से सहभोज शुरू हुआ था : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • बिना इतिहास जाने किसी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • एक षड्यंत्र के तहत ऐसा इतिहास पढ़ाया जा रहा है कि सिर्फ एक पक्ष ने ही काम किया है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
  • वीर सावरकर को काले पानी की सजा दी गई थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • काले पानी में कोल्हू की जगह कैदी से पेराई कराई जाती थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अगर वीर सावरकर की मूर्ति न लगे तो किसकी मूर्ति लगेगी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • वीर सावरकर ने विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • वीर सावकर के इतिहास को लेकर शुरू से सवाल उठ रहे हैं : जगदेव सिंह, प्रवक्ता, SP
  • और किसी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठे तो क्यों वीर सावरकर पर सवाल उठ रहे हैं : जगदेव सिंह, प्रवक्ता, SP
  • बीजेपी वीर सावरकर को सर्टिफिकेट इंदिरा गांधी से क्यों दिलाती है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • किसी को सर्टिफिकेट देने का काम सरकार का नहीं है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • वीर सावरकर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैं सावरकर का सम्मान करता हूं : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • वीर सावरकर ने माफीनाफा लिखा था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जेल में 102 कैदियों को माफीनामा लिखने का विकल्प दिया गया था, जिनमें से सिर्फ सावरकर ने लिखा था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • सावरकर ने खुद एक किताब लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने आप को वीर कहा था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • 1911 में जेल में जाने के बाद वीर सावरकर ने दो बार पिटिश डाली थी : अब्दुल हफीज गांधी, प्रवक्ता, SP
  • मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है : अब्दुल हफीज गांधी, प्रवक्ता, SP
  • मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान नहीं भटकाना चाहिए : अब्दुल हफीज गांधी, प्रवक्ता, SP
  • वीर सावरकर का भी सम्मान होना चाहिए : ऋषि शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • सावरकर की देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है : ऋषि शर्मा, लखनऊ, दर्शक
  • सावरकर जब थे, इतने विवादित नहीं थे, जितने आज हो गए हैं : अरुण अस्थाना, मुंबई, दर्शक
  • गांधी जी ने कहा था कि सावरकर चलाकी से मौके का फायदा उठाया : अरुण अस्थाना, मुंबई, दर्शक
  • सावरकर के भी अपने विचारधारा थे : अरुण अस्थाना, मुंबई, दर्शक
  • वीर सावरकर ने देशहित में ही कार्य किए हैं : अनु श्रीवास्तव, लखनऊ, दर्शक