ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हम शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा(bilateral issue) है. भारत का इस पर बहुत ही साफ और मजबूत रूख है. फिर पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके इसकी शिकायत करने की क्या जरूरत थी?'
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है. जाहिर है कि यह पाकिस्तानी नेतृत्व के संदर्भ में है जो कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:INX मामले में पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, जल्द सुनवाई से इनकार
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दो अच्छे दोस्तों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कश्मीर मुद्दे पर तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है.