logo-image

बेंगलुरु हिंसा में दंगाइयों से क्यों न करें भरपाई? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

बेंगलुरु हिंसा में दंगाइयों से क्यों न करें भरपाई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 13 Aug 2020, 09:19 PM

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र बुधवार को किसी युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई पड़ा. कांग्रेस विधायक के एक रिश्तेदार की ओर से कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद उग्र भीड़ ने खूब बवाल किया और वाहनों को आग लगा दी. इसके बाद इलाका लड़ाई क्षेत्र जैसा दिख रहा है. बेंगलुरु हिंसा में दंगाइयों से क्यों न करें भरपाई? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ये अचानक हुई घटना नहीं है, साजिश के तहत कराई गई है : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • SDPI और कांग्रेस का यह तौर तरीका है, पुलिस थाने और विधायकों के घर जलाने का : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • पेट्रोल बम क्यों फेंका गया : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • बहुत जल्दी ही एसडीपीआई पर बैन लगेगा : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • भारत में पाकिस्तान जैसी हरकतें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • हमारी सरकार किसी भी दंगाइयों को नहीं छोड़ेगी : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
  • हमारी पार्टी कोई गैरकानूनी काम नहीं करती है : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • एसडीपीआई ने वहां पर कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया है : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • जिस तरह हिन्दू लोग जय श्री राम कहते हैं वैसे ही मुसलमान भी अल्लाह हू अकबर कर रहे थे : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • पुलिस स्टेशन के अंदर से आवाम को समझा रहे हैं : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • गोली से मारना आतंक होता है, जो पुलिसवालों ने किया है : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • इस हिंसा में बीजेपी का सबसे बड़ा हाथ है : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • हिन्दुस्तान में आतंकवाद नहीं है : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • मुझे देश से प्रेम है, मेरे भारत में शांति रहनी चाहिए : सलीम अहमद, SDPI नेता
  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई करानी चाहिए : विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
  • दिल्ली और बेंगलुरु दंगा एक जैसा दिख रहा है : विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
  • शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
  • मैं ऐसी कार्रवाई करती थी कि यह तो दंगाई रहेगा या मैं : विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
  • अगर संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसी से वसूली करनी चाहिए : सुबुही खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • इनकी भावनाएं हर चीज में आहत हो जाती है, जैसे एनसीपी : सुबुही खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • अपनी जिद पूरी कराने के लिए देश को जला रहे हैं : सुबुही खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन लोगों को अल्लाह पर कोई भरोसा नहीं हैं : सुबुही खान, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पुलिस को पहले से मामूल होना चाहिए था कि दंगा होने वाला है : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • ये दंगा वहीं हो रहा है, जहां बीजेपी की सरकार है : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • आज पुलिस पूरे देश में बेज्जत है : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेताबेंगलुरु में जिसने दंगा किया है उसे भी जेल भेजना चाहिए : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बेंगलुरु हिंसा बर्दाश्त नहीं है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • अगर आप दिल्ली दंगा की बात करते हैं तो इसमें हिन्दू-मुस्लिम भी जलाए गए हैं : इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • बेंगलुरु दंगे को दिल्ली दंगे से जोड़ना ठीक नहीं है : इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • आखिर बीजेपी सरकार वाले राज्य में ही दंगे क्यों होते हैं : इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • देश के कानून के अंतर्गत किसी को हक नहीं है कि आप पुलिस पर हमला करे, ये स्वीकार नहीं है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • क्या आपके पास लोकल पब्लिक को जलाने का हक है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर आपको ज्यादा आक्रोश है तो अपनी कार जला दीजिए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपने तो पुलिस स्टेशन भी जला दिया है, अब बचा क्या है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपको हक किसने दिया है कि किसी और की संपत्ति को जलाने का : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • किसी भी हालत में ये दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रमोद शाही, लखनऊ से दर्शक
  • दंगाइयों से ही संपत्तियों की भरपाई करानी चाहिए : प्रमोद शाही, लखनऊ से दर्शक
  • किसी को हक नहीं है कि देश की संपत्ति, पुलिस और मीडियाकर्मी को नुकसान पहुंचाने का : दिनेश कुमार, गाजियाबाद से दर्शक