पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और सीबीआई क्यों आमने-सामने? जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में सीबीआई के छापे पर बवाल मच गया है. शारदा चिट फंड मामले में कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार से जब सीबीआई पूछताछ करने गई तब घमासान मच गया है. ममता बनर्जी ने इसे असंवैधानिक बताया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और सीबीआई क्यों आमने-सामने? जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और सीबीआई क्यों आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में सीबीआई के छापे पर बवाल मच गया है. शारदा चिट फंड मामले में कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार से जब सीबीआई पूछताछ करने गई तब घमासान मच गया है. ममता बनर्जी ने इसे असंवैधानिक बताया. आइए जानते हैं कि सीबीआई छापे पर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ हैं. दरअसल 16 नवम्बर 2018 को ममता सरकार ने सीबीआई को राज्य में छापेमारी या जांच करने के लिए दी गई 'सामान्य रजामंदी' वापस ले ली थी.

Advertisment

इसका मतलब यह है कि ममता बनर्जी सरकार के मर्जी के बिना सीबीआई किसी के भी खिलाफ केस रजिस्टर नहीं कर सकीत है और ना ही किसी को गिरफ्तार कर सकती है. इतना ही नहीं जांच भी नहीं कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: क्या राज्य सरकार CBI को अपने यहां कार्रवाई करने से रोक सकती है, जानें क्या कहा है कानून

आंध्र प्रदेश सरकार ने सीबीआई को लेकर ऐसा ही कदम उठाया है. वहां पर भी राज्य सरकार की इजाजत के बिना सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा रखी है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने भी सीबीआई को राज्य में दाखिल होने से पहले मंजूरी लेने वाला नियम तय किया है. इससे पहले नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम की राज्य सरकारें भी ऐसा फैसला ले चुकी हैं.

बता दें कि सीबीआई दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट ऐक्ट के सेक्शन 6 के तहत काम करती है, जिसकी वजह से सीबीआई को किसी भी राज्य में जांच से पहले राज्य सरकार से इजाज़त लेनी पड़ती है. अगर सरकार इजाजत नहीं देती है तो सीबीआई दूसरा कदम उठा सकती है. सीबीआी दिल्ली में ही केस रजिस्टर्ड करके जांच शुरू कर सकती है. सीआरपीसी की धारा 166 के तहत कोई भी पुलिस अधिकारी लोकल कोर्ट से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर सर्च करने की इजाज़त ले सकता है. पश्चिम बंगाल मामले में सीबीआई ने यह काम किया है कि नहीं यह अभी पता नहीं चल पाया है.

Source : News Nation Bureau

CBI Vs Mamata cbi Mamata Banerjee Saradha chit fund case
      
Advertisment