पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. लेकिन यह कहर और भी ज्यादा बढ़ सकता है. हालांकि इसे रोकने का उपाय सिर्फ बचाव है. ऐसे में पीएम मोदी ने रविवार को सभी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का नाम दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर जनता कर्फ्यू जरूरी क्यों है.
कोरोना के बढ़ते मामले
भारत की आबादी 130 करोड़ है. एक ऐसा क्षेत्रफल जहां लोग बेहद ज्यादा हैं वहां संक्रमण के भी ज्यादा मामले आ सकते हैं. इसके साथ ही जैसे-जैसे नए मामले आते जाएंगे वैसे ही वायरस के फैलने के और भी चांसेज बढ़ जाएंगे. भारत में जिस तरह से कोरोना ने अटैक किया है उसका डेटा हर रोज बढ़ता ही चला जा रहा है. भारत में कोरोना के पहले 50 मामले आने में 9 दिन लग गए थे. उसके बाद 100 मामले आने में 5 दिन लग गए थे.
यह भी पढ़ें- कोरोना शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारी भी लेकर आएगी साथ! बचने के लिए उठाए ये कदम
इसके बाद 150 मामले आने में सिर्फ 3 दिन लगे थे और उसके बाद मरीजों की संख्या 200 होने में सिर्फ दो दिन लगे थे. लेकिन लेटेस्ट डेटा यह कहता है कि कि 24 घंटे में ही कोरोना के 100 मामले आ गए. यानी संख्या दोगुनी होने में अब 24 घंटे भी नहीं लग रहे.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने लोगों से कोरोना पर गलत जानकारी नहीं फैलाने की अपील की, शेयर की ये Video
आने वाले दिनों में हो सकता है कि 24 घंटे में मामले दोगुने हो जाएं यानी एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 200 हो जाए. ऐसे में जरूरी है कि लोग घरों में ही रहें ताकि स्वस्थ्य लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद कोरोना भी खत्म हो जाए. क्योंकि अलग-अलग सतह पर कोरोना वायरस अलग-अलग समय तक रह सकता है.
किस सतह पर कितनी देर रहता है कोरोना
कोरोना वायरस के बारे में लोगों को पास कोई खास जानकारी नहीं है. इसी कारण सभी में इस वायरस के बारे में जानने की जिज्ञासा कायम है. चीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस लगभग 9 दिन तक जिंदा रह सकता है. लेकिन भारतीय विशेषज्ञों का अलग ही मानना है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपका मोबाइल किसी संक्रमित व्यक्ति ने छुआ है तो आप भी इससे इनफेक्टेड हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना होने के बाद भी नहीं खत्म हो रहे कनिका कपूर के नखरें, PGI ने की ये शिकायत
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन के मुताबिक कोरोना वायरस शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है. मेटल पर यह वायरस 12 घंटों तक जिंदा रह सकता है. WHO के मुताबिक कोरोना वायरस स्किन पर महज 10 मिनट तक ही जिंदा रह सकता है. किसी भी मेटल या संक्रमित सतह का अंदेशा होने पर अपना हाथ अच्छे से साबुन से धुलना चाहिए. जिससे कोरोना की चपेट में आने से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच रविवार को भारत में 'जनता कर्फ्यू'
मोबाइल फोन की स्क्रीन पर यह वायरस 48 घंटे और मोबाइल के पीछे प्लास्टिक पर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है. वहीं अगर मोबाइल के पीछे का हिस्सा मेटल का है तो उस पर कोरोना वायरस 12 घंटों तक बना रहेगा. किसी भी कपड़े पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है. लेकिन अगर कपड़ों को 2 घंटे धूप में सुखा दिया जाए तो यह वायरस खत्म हो सकता है.
Source : Yogendra Mishra