'कोरोना' केस में दिल्ली HC ने आदेश दिया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी आए. केंद्र ने 22 अप्रैल से उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने का फैसला किया है. कोर्ट का मानना है कि ये फैसला फौरन अमल में आए. देरी करने का कोई औचित्य नहीं, इस देरी से लोगों की जान ही जाएगी. मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन पर नए नियम बनाए हैं. एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. कंपनियां कुल उत्पादन का 50% वैक्सीन केंद्र को देंगी. बाकी 50% वैक्सीन राज्यों को दी जाएगी. कंपनियां कुछ वैक्सीन खुले बाजार में भी बेच सकेंगी. राज्यों को कंपनी से सीधे वैक्सीन खरीदने का अधिकार है. राज्यों को रेडी टू यूज वैक्सीन के इंपोर्ट का भी अधिकार है. वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी 1 मई से लागू होगी. वैक्सीन अब सबको तो भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- कुछ हफ्ते पहले हालात संभले थे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कोरोना की चुनौती बड़ी है, लेकिन हमें मिलकर इसे पार करना है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हौसला और तैयारी के साथ संकट को पार करना है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कठिन से कठिन समय में हमें धैय नहीं खोना चाहिए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पिछले दिनों जो फैसले लिए गए हैं, वो कोरोना की स्थिति को तेजी से सुधरेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- देश में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- आक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कोशिश है हर जरूरतमंदों को आक्सीजन मिले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- आक्सीजन की प्रोडक्डन बढ़ाने के लिए हर दवाई कंपनियों से मदद ली जा रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- अस्पतालों में बेड बढ़ाने का भी काम चल रहा है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हमारे वैज्ञानिकों ने कम समय में वैक्सीन तैयार की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हमारा भारत ने दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- एक मई से 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पहले की तरह सरकारी अस्पतालों में फ्री में वैक्सीन मिलती रहेगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है, साथ ही प्रयास है कि आर्थिक गतिविधियां भी शुरू रहे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- मेरा राज्यों से आग्रह है कि श्रमिकों को जगाए रखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- श्रमिकों को भी अगले कुछ दिनों में वैक्सीन लगेगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- बुजुर्गों, युवाओं और गरीबों को फ्री में वैक्सीन लगेगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- देश ने कोरोना के खिलाफ बहुत मजबूती और धैय से लड़ाई लड़ी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- अनुशासन और धैय के साथ कोरोना से लड़ते हुए आप देश को यहां तक लाए हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कोशिश है हर जरूरतमंदों को आक्सीजन मिले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प समझें: पीएम
- श्रमिकों को भी लगेगी वैक्सीन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- मेरा युवाओं से अनुरोध है कि वे छोटी-छोटी कमेटी बनाकर लोगों से कोरोना के नियम का पालन कराइये : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- श्रमिक जहां हैं, वहीं रुक रहेंगे तो बेहतर होगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- बिना कारण घर के बाहर से न निकलें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- ऐसी संकट की घड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं उसे और बढ़ाएं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- इस आपाद स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- लॉकडाउन से बचने के लिए कोशिश करनी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- माइक्रो कंटेंनमेंट जोन पर फोकस करें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- दवाई भी कड़ाई भी, ये मंत्र कभी भी न भूलें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए अनुशासन भी जरूरी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प में इस्तेमाल करें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राहुल गांधी के सवाल को सजेशन की तरह लेना चाहिए : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- राहुल गांधी ने चौथा सवाल यह पूछा कि प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद कैसे होगी : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- महाराष्ट्र को आक्सीजन लेने के लिए दूर राज्य जाना पड़ रहा है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए धैय का जिक्र किया : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सबसे ज्यादा मेडिकल पर फोकस किया : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
- विपक्ष का नकारात्मक रवैया देश को पीछे ले जा रहा है : डॉ सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
- सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर विपक्ष के साथ बैठक की : डॉ सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
- मिलकर संग से कोरोना से जीतेंगे जंग : डॉ सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
- 18 साल आयु से ज्यादा वर्ग को वैक्सीन लगना एक ऐतिहासिक कदम है : डॉ सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
- हमारे लिए देशवासी प्राथमिकता है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- इस देश में नकारात्मक राजनीति हो रही है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- विपक्ष मानवता की अनहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- सरकारी केंद्रों में गरीबों का फ्री में वैक्सीनेशन हो रहा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- लोग बाहर से भी वैक्सीन खरीद कर वैक्सीन लगवा सकते हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- विपक्ष जब भी मुंह खोलता है तो सिर्फ केंद्र पर आरोप लगता है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- वैक्सीनेशन की प्रक्रिया केंद्र सरकार ही कर रही है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- देश के लोगों को वैक्सीन मिले या न मिले, लेकिन पीएम मोदी को पहले वैक्सीन मिल गई : बादल देवनाथ, नेता, TMC
- राज्यों को आक्सीजन कब मिलेगा इस पर मोदी कुछ नहीं बोले : बादल देवनाथ, नेता, TMC
- देशवासियों को भाषण नहीं, राशन चाहिए : बादल देवनाथ, नेता, TMC
- सिर्फ भारत की 10 फीसदी आबादी को वैक्सीन की एक डोज मिली है : अंशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- आज देश में कोरोना के खौफनाक आंकड़े आ रहे हैं : अंशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पिछले 5 महीने से सरकार क्या कर रही थी : अंशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
Source : News Nation Bureau