logo-image

सिद्धू के सलाहकार पर पंजाब से दिल्ली तक घमासान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKibahas

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर नवजोत सिद्धू के दो सलाहकारों के हालिया बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस तरह की नृशंस और गलत सोच वाली टिप्पणियों के खिलाफ चेतावनी दी.

Updated on: 25 Aug 2021, 09:15 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर नवजोत सिद्धू के दो सलाहकारों के हालिया बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस तरह की नृशंस और गलत सोच वाली टिप्पणियों के खिलाफ चेतावनी दी, जो राज्य और देश की स्थिरता व शांति के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं. उन्होंने सिद्धू से अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने का आग्रह किया, इससे पहले कि वे भारत के हितों को और अधिक नुकसान पहुंचाएं और सलाहकारों से कहा, उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों के निहितार्थ की समझ नहीं है. सिद्धू के सलाहकार पर पंजाब से दिल्ली तक घमासान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKibahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अगर सिद्धू के सलाहकारों को नहीं निकाला गया तो पंजाब में कांग्रेस को नुकसान होगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सलाहकारों पर सिद्धू ने कहा था कि वे कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, उन्हें बोलने की आजादी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू की वजह से पंजाब में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ सकता है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू की राजनीति कांग्रेस के लिए खतरनाक है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस के हार के लिए जिम्मेदार सिद्धू होंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • क्या इस तरह के सलाहकार कांग्रेस में होनी चाहिए या नहीं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर ऐसे सलाहकार रहेंगे तो सिद्धू का आने वाले भविष्य ठीक नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • किसान के मुद्दे पर बीजेपी का जो हाल है, ये सब जानते हैं : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • अनुराग ठाकुर ने कहा था कि देश के गद्दों को गोली मार दो : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • पंजाब में बीजेपी जीरो पर है : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • बीजेपी के पास विकास की बातें नहीं हैं : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • पंजाब में बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • क्वालिटी एजुकेशन में पंजाब नंबर वन है : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • तालिबान एक आतंकवादी संगठन है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • ऐसे सलाहकारों की कांग्रेस में कोई जरूरत नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अगर सिद्धू अपने सलाहकारों को नहीं निकलेंगे तो कांग्रेस एक्शन लेगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कांग्रेस तो एक्शन ले रही है, लेकिन बीजेपी कब कार्रवाई करेगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कश्मीर को कांग्रेस भारत का हिस्सा मानती है, पाकिस्तान के दो टुकड़े कांग्रेस सरकार ने किए थे : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हमें पंजाब में नशा की बात करनी चाहिए : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • सीएम कैप्टन ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • हर पार्टी को अपनी छवि बरकरार रखनी चाहिए : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • कांग्रेस अपना घर नहीं संभल पा रही है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की क्या जाति है, ये उनके सलाहकार पूछ रहे हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • सलाहकार ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, सीएम कैप्टन ने क्यों नहीं एक्शन लिया : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देशद्रोह की बात करने वालों पर कांग्रेस खामोश क्यों? : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पंजाब में कांग्रेस जनता से किए वादे से मुकरी : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • सलाहकारों के बयान निंदनीय है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सीएम कैप्टन ने पंजाब में कोई काम नहीं है  : गोविंदर मित्तल, AAP प्रवक्ता, पंजाब
  • जनता चाहती है कि पंजाब में अलि बाबा चालीस चोर का गुट बदला जाए : गोविंदर मित्तल, AAP प्रवक्ता, पंजाब
  • जनता से किए वादे पर कांग्रेस खरी नहीं उतरी : गोविंदर मित्तल, AAP प्रवक्ता, पंजाब
  • देशद्रोह पर कार्रवाई होनी चाहिए : गोविंदर मित्तल, AAP प्रवक्ता, पंजाब
  • कश्मीर भारत का अभिन्न का हिस्सा है और रहेगा :  राहुल बारचे, खरगौन, दर्शक
  • सिद्धू जिस पार्टी में गए उसी पार्टी की पिलर को कमजोर किया है :  मनीष निश्चल, गाजियाबाद, दर्शक