पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल अपनी चुनावी रणनीति सेट कर रहे है. इस बार बंगाल में सत्ता पर आसीन होने के लिए बीजेपी और टीएमसी के बीच मुख्य मुकाबला मना जा रहा है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जहां आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं बंगाल की सियासत में बार-बार बवाल हो रहा है. वैसे भी बंगाल की सियासत को रक्तरंजित माना जाता है. यहां आए दिन चुनाव के लिए हिंसा होती रहती है. बीजेपी आरोप लगती है कि ममता के राज में बीजेपी के सौ से ऊपर कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है, लेकिन अब तो टीएमसी भी बीजेपी पर हिंसा करवाने का आरोप लगा रही है. दरअसल, नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई घटना ने बंगाल की चुनावी सियासत को एक अलग मोड़ दे दिया है. क्योंकि ममता को जब चोट लगी तो उस वक्त ममता बनर्जी ने कहा कि साजिश के तहत उन पर हमला हुआ है. बहरहाल, चुनावी विसात पर सियासी दल अपना एजेंडा सेट कर रहे, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर बंगाल में बवाल बार-बार क्यों. इसी मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य.
जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया था कट मनी का वो लोग आज बीजेपी में शामिल हो चुके हैंः बादल देवनाथ, नेता, टीएमसी
भाजपा दुनिया की सबसे विशाल पार्टी है जो यहां आया है वो संगठन के नाम से चलता हैः ओम प्रकाश सिंह, नेता, बीजेपी बंगाल
जब से यहां पर कैंपेनिंग शुरू हुई है दो मुद्दों पर टीएमसी और बीजेपी में रेस लगी हुई हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
नड्डा जी ने कहा कि सबसे बड़े हिन्दू हम हैंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
वहीं ममता जी ने कहा कि सबसे बड़ी हिन्दू मैं हूं मैं ब्राम्हाण हूं और चंडी का पाठ भी करती हूंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
ब्रिगेड ग्राउंड पर सबसे बड़ी रैली हमारी थी जिसमें 10 से 12 लाख लोग आए थेः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
मोदी जी की रैली में भी इतनी भीड़ नहीं हुई थीः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
धर्म गुरू को लेकर ये रैली करते हैं पूरी जनता को ये 34 सालों में बर्बाद कर चुके हैंः ओम प्रकाश सिंह, नेता, बीजेपी बंगाल
लोकसभा के चुनाव विधानसभा के चुनाव में फर्क होता हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, वाम
सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगा कि ये कट मनी, शारदा नारदा ये सब बातें पिछले 2- 3 सालों से क्यों उठ रही हैंः तौफीक खान, नेता, कांग्रेस
पहले इन बातों पर चर्चा क्यों नहीं होती थीः तौफीक खान, नेता, कांग्रेस
लेफ्ट ने 34 सालों तक बंगाल की जनता को लूटाः ओम प्रकाश सिंह, नेता, बीजेपी बंगाल
बंगाल में लोकतंत्र की वापसी हमारा लक्ष्यः ओम प्रकाश सिंह, नेता, बीजेपी बंगाल
मौजूदा समय सबसे बड़ी ताकत है जनता और जनता बुरी ताकतों को जड़ से उखाड़कर फेंक देगीः रेखा मजूमदार, दर्शक, देहरादून
पहले लेफ्ट थी सत्ता में फिर टीएमसी आई लेकिन आज की राजनीति में सभी जनता को लुभाने की बात कर रहे हैंः रेखा मजूमदार, दर्शक, देहरादून
शुभेदु अधिकारी पिछले 10 साल से टीएमसी के मंत्री थे अब वही आदमी अगर बीजेपी में चला जाएगा तो विकास कहां से होगाः विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
2016 के बाद जब वाम और लेफ्ट ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो हमें लगभग 30 फीसदी वोट मिले थेः तौफीक खान, नेता, कांग्रेस
पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों कम नहीं किए जा रहे हैं आज बंगाल का किसान अभावों से क्यों जूझ रहा हैः तौफीक खान, नेता, कांग्रेस
नरेंद्र मोदी ने रैली में नारा लगवाया था तोलाबाजी नाय रहे नाय रहेः अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
बड़ी साफ सी बात है कि 34 साल की शासन में देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा कलकत्ता से आता थाः अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
जो आदमी भारत की सेना को खून देने से मना करे वो देशद्रोही हैः अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
जिन लोगों से ममता दीदी निराश थीं जो लोग लोगों से पैसे लिए वो ही लोग भाजपा में शामिल हो गएः बादल देवनाथ, नेता, टीएमसी
बंगाल वो धरती है जहां देश के महान क्रांतिकारियों ने जन्म लिया है आज वहां भ्रष्टाचार फैल चुका है जिसका दोष टीएमसी को जाता हैः विजयकान्त चौहान, दर्शक, सहारनपुर
इस बार वहां की जनता के पास ये अधिकार है कि वो एक बड़ा परिवर्तन कर सकेंः विजयकान्त चौहान, दर्शक, सहारनपुर
आज हिन्दू बेटी को चंडी पाठ याद आ रहा है वो घरों से कैसे निकलती हैं इन बातों की झलक भी दिखाई दे रही हैः विजयकान्त चौहान, दर्शक, सहारनपुर
घर-घर में लक्ष्मी पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा होती हैः विजयकान्त चौहान, दर्शक, सहारनपुर
ममता बनर्जी अगर ये जानती हैं कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ तो अभी तक एक भी एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करवाई गईः कौस्तव बागची, नेता,कांग्रेस
मैं किसी को भी चोट का सर्टिफिकेट नहीं दे सकता हूं कि उसे चोट लगी है या नहीं लेकिन उन पर हमला नहीं हुआ हैः अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
जिस तरीके से चाहे देश में हो चाहे प्रदेश में वो जनता के मुद्दे पर चुनाव होना चाहिएः राकेश कुमार, दर्शक, दिल्ली
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पर कहीं न कहीं धर्म और जाति की राजनीति दिखाई दे रही हैः राकेश कुमार, दर्शक, दिल्ली
बंगाल में चाहे वो टीएमसी हो चाहे दूसरी पार्टियां हो जो टीएमसी से शामिल हुए हैं यहां पर जनता भ्रम में पड़ जाएगी कि वो किसे सपोर्ट करेंः राकेश कुमार, दर्शक, दिल्ली
Source : News Nation Bureau