राम नाम से सेक्युलर खेमा क्यों है परेशान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

जय श्रीराम नाम की गूंज उठने लगती है, वैसे ही कुछ लोगों के दिलों की धड़कने भी बढ़ने लगती है. या यूं कहें कि सेक्यूलर खेमें में खलबली मच जाती है.

जय श्रीराम नाम की गूंज उठने लगती है, वैसे ही कुछ लोगों के दिलों की धड़कने भी बढ़ने लगती है. या यूं कहें कि सेक्यूलर खेमें में खलबली मच जाती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
deepak sir

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जय श्रीराम नाम की गूंज उठने लगती है, वैसे ही कुछ लोगों के दिलों की धड़कने भी बढ़ने लगती है. या यूं कहें कि सेक्यूलर खेमें में खलबली मच जाती है. इसी कड़ी में इन दिनों केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जब राम में देश के प्राण बसने की बात कही तो सेक्युलर खेमे की आंखें लाल हो गईं. देश की बहस में सवाल यही है कि आखिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के खिलाफ कुछ लोग सारी मर्यादा कैसे ताक पर रख देते हैं और भूल जाते हैं कि राम का मतलब ही संस्कारों से है... मर्यादा से है... ना कि हंगामा या हिंसा करने से हैं... राम नाम से सेक्युलर खेमा क्यों है परेशान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • इसी इतिहास में किसी की सभ्यता के साथ बर्बरता की गई है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • मैं तो प्रभु रामचंद्र के न्याय को मानता हूं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • लाल सलाम एक विचारधारा है, ऐसे लोग 8 से 10 करोड़ लोगों की हत्या की है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • इनके परिजन भी जय श्रीराम को ही स्वीकारेंगे : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • जय श्रीराम कल्याण का रास्ता है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • अगर इतिहास के भूले को नहीं सुधारे तो क्या करें : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इसके तहत कई सड़कों और जगहों के नाम भी बदले गए हैं : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हमारे पूर्वज और संस्कृति एक है : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इतिहास की भूलों को हमने सुधारा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • रावण भी अंत में श्रीराम बोलता है : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • भगवान राम का नाम से मुक्ति और मार्यदा प्राप्त होता है : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • श्रीराम से जिन्हें चिढ़ होती है वे द्रोशदोह होते हैं  : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • जय श्रीराम बोलने से परेशान लोग माफी मांगें : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
  • सीता मैया लक्ष्मी माता की अवतार हैं : बादल देबनाथ, नेता, TMC
  • पूरे देश बोले- जय सिया राम, जय सीता माता : बादल देबनाथ, नेता, TMC
  • ऐतिहासिक भूल सुधारी नहीं जा सकती है : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट को पावर दिया गया है : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ही काम हो रहा है : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • इतिहास में जो कुछ भी घटित हो चुकी है, उसे हम वापस तो नहीं ले जा सकते हैं : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • इतिहास को गलती कहना ठीक नहीं है : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • विचारधारा को किसी पर थोप नहीं सकते हैं : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है : अजमल खान, प्रवक्ता, AIMIM
  • हिंदू धर्म के अंदर कब से चंदा एलाउ हो गया है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • कल किसानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाऊंगा : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • अगर हम संविधान की बात करे तो संविधान एक जीवन प्रेरणा है : करन बत्रा, आगरा, दर्शक
  • संविधान में श्रीरामचंद्र के चित्रों का वर्णन है : करन बत्रा, आगरा, दर्शक
  • ये राम नाम कब से गाली बना, इसे गाली ममता बनर्जी ने बनाया है : सुमित चौधरी, कोलकाता, दर्शक
  • आज ममता बनर्जी ने जो किया, इसके कारण राम का नाम गाली बन गया : सुमित चौधरी, कोलकाता, दर्शक
  • ममता सीएम बनने के लिए राम के नाम पर जो कर रही है, वो बंद होना चाहिए : सुमित चौधरी, कोलकाता, दर्शक
  • जय श्रीराम से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है : अमिताभ गौड़, प्रयागराज, दर्शक
  • जय श्रीराम बोलने से कैसे किसी का अपमान होता है : अमिताभ गौड़, प्रयागराज, दर्शक

Source : News Nation Bureau

BJP desh-ki-bahas deepak-chaurasia tmc jai-shri-ram
      
Advertisment