logo-image

कथित जासूसी कांड पर विपक्ष की मोर्चाबंदी क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

संसद में 'पर्चाफाड़' हंगामा क्यों हो रहा है? लोकसभा में फिर फाड़े कागज और तख्ती उछाली गई. स्पीकर की कुर्सी के आगे कागज के टुकड़े फेंके गए. विपक्ष के सांसदों ने कागज फाड़कर हवा में उड़ाया.

Updated on: 28 Jul 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

संसद में 'पर्चाफाड़' हंगामा क्यों हो रहा है? लोकसभा में फिर फाड़े कागज और तख्ती उछाली गई. स्पीकर की कुर्सी के आगे कागज के टुकड़े फेंके गए. विपक्ष के सांसदों ने कागज फाड़कर हवा में उड़ाया. एक तख्ती मीडिया गैलरी में भी गिरी. भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के 10 सांसदों पर एक्शन की तैयारी में है. सरकार निलंबन के लिए प्रस्ताव ला सकती है. 23 जुलाई को राज्यसभा में हरकत हुई थी. IT मंत्री से कागज छीनकर फाड़ने की हरकत की गई थी. इस पर TMC सांसद शांतनु सेन सत्र से सस्पेंड हुए. कथित जासूसी कांड पर विपक्ष की मोर्चाबंदी क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • राहुल गांधी ने कहा है कि उनके फोन में हथियार है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सभापति महोदय के ऊपर कागज उड़ाए जा रहे हैं : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष एकजुट होकर चाहता है कि सरकार बताए कि जासूसी कांड क्या है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इस देश का विपक्ष प्रधानमंत्री को जासूसी करने से रोकेगा : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार जासूसी कांड की जांच नहीं होने देगी : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार को महिलाओं की जासूसी छोड़नी होगी : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • टीवी भी लोकतंत्र का एक मंच है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश के लोगों की जासूसी हो रही है, सरकार को शर्म करनी चाहिए : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जासूसी कांड को गंभीर आरोप है, दर्शकों का मानना है कि जांच होनी चाहिए : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच होनी चाहिए, विपक्ष मांग कर रहा है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोरोना की वजह से डेढ़ साल से संसद ऐसी भी नहीं चल पा रही है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • कोरोना पर राहुल गांधी सदन की विशेष सत्र चाहते थे, लेकिन अब वे सदन नहीं चलने दे रहे हैं : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • संसद में बिल को पास होने दीजिए : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • ऐसे तो ये लोग संसद में उपस्थित नहीं होते हैं, लेकिन जब संसद चलता है तो इधर-उधर के मुद्दे उठाते हैं : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • पैगसस जासूसी कांड छोटा मुद्दा नहीं है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पत्रकारों की भी जासूसी हुई, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पाकिस्तान बिरयानी खाने गए मोदी जी किसकी सलाह में गए थे : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर राज्यसभा में जीएसटी बिल पर कांग्रेस वॉकआउट कर जाती तो क्या बिल पास हो पाता : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पैगसस देश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • महंगाई के मुद्दा सिर्फ राहुल गांधी ने उठाया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आखिर ये लोग राहुल गांधी से क्यों डरते हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार ने ये नहीं बताई है कि नोटबंदी में कितने पैसे आए हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार ने सारी संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बना दिया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब सरकार नैतिकता के आधार पर डरी रहती है तो विपक्ष को अनैतिकता साबित करने के लिए जासूसी कराती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • सरकार को किस बात डर है, पैगसस की जांच करना चाहिए : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • अगर जासूसी हो रही है तो ये लोकतंत्र के लिए खतरा है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • सरकार को नैतिक जिम्मेदारी में पैगसस की जांच करनी चाहिए : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • जासूसी कांड देश के लिए चिंता का विषय है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • क्या सरकार ने यह साफ्टवेयर खरीदा है कि नहीं : वैष्णवी पांडे, रांची
  • क्या सरकार की ओर से किसी के डेटा को मिसयूज किया गया है : वैष्णवी पांडे, रांची
  • इस तरह से कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ के कोई फायदा नहीं होगा : अलीना आर्या, गया, दर्शक
  • फ्रांस की एनजीओ ने बताया है कि पांच हजार से ज्यादा नंबर पर जासूसी किया जा चुका है : अलीना आर्या, गया, दर्शक
  • देश की जनता की समस्याओं के बारे में राहुल गांधी क्यों नहीं चर्चा करते हैं : ललित शुक्ला, लखनऊ, दर्शक
  • सदन की कार्यवाही में काफी खर्च होता है : ललित शुक्ला, लखनऊ, दर्शक
  • अगर आपके पास सबूत है तो संसद में पेश कीजिए : ललित शुक्ला, लखनऊ, दर्शक
  • अगर सदन में पेश नहीं करना चाहते हैं तो कोर्ट जाइये : ललित शुक्ला, लखनऊ, दर्शक