Advertisment

गुपकार गुट अहम बैठक से पहले माहौल क्यों बिगाड़ रहा है?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

केंद्र सरकार ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म आर्टिकल 370 को वापस ले लिया था और इसका राज्य का दर्जा भी खत्म कर दिया था. तब से कश्मीर की सियासत में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. उस समय गुपकार गठबंधन के नेताओं को कई महीनों के लिए नजरबंद कर दिया गया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

गुपकार गुट अहम बैठक से पहले माहौल क्यों बिगाड़ रहा है?( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्र सरकार ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म आर्टिकल 370 को वापस ले लिया था और इसका राज्य का दर्जा भी खत्म कर दिया था, तब से कश्मीर की सियासत में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, उस समय गुपकार गठबंधन के नेताओं को कई महीनों के लिए नजरबंद कर दिया गया था, वहीं, अब एक बार फिर से गुपकार ग्रुप चर्चाओं में है, इसकी सुर्खियों में रहने की वजह है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को लेकर 24 जून को सभी पार्टियों की मीटिंग करने वाले हैं, इसका न्योता गुपकार नेताओं को भी भेजा गया था, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है, लेकिन गुपकार गठबंधन के नेताओं के बयान कश्मीर में माहौल बिगाड़ने वाले आ रहे है, तो सवाल उठता है कि आखिर गुपकार गठबंधन चाहता क्या है, इनकी सोच क्या है, इसी मुद्दे गुपकार गुट अहम बैठक से पहले माहौल क्यों बिगाड़ रहा है?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas,,, यहां पढ़ें मुख्य अंश,

जम्मू कश्मीर में जितने भी दल है वह भारतीय है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया स्थापित हो रही है उसी के तहत आमंत्रण दिया गया है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
जुरियत के लोग भी राजनीतिक दल है : सुशील कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
जो लोग कहते है पाकिस्तान से बात कीजिए, आप उन लोगों को बुलाएंगे : सुशील कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
आप पीएम होने के नाते घोषणा करे एक वर्ता होगी, ये नखरे करे, ये आप पर कीचड़ उछालना हुआ : सुशील कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
ये पाकिस्तान का उलहाना दे और आपको इनके लिए लाल कालिन बिछाना पड़े ये दिन आ गए है : सुशील कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

महबूबा मुफ्ती जब जम्मू-कश्मीर की सीएम थी तो कहती थीं पाकिस्तान से बात करो, लेकिन हमने नहीं की : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी

मैंने अपनी तीन पीढ़िया खोई है, हम लोग घर से बेघर है : सुनील पंडिता, दर्शक, जम्मू

जो 32 साल से भुगत रहे है, सरकार उस पर ध्यान दे : सुनील पंडिता, दर्शक, जम्मू

पीडीपी ने जो पत्थर बाज होते थे उनको छूड़वा देती थीं : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
कौन होती हैं ये पाकिस्तान को बुलाने वाली, ये देश विरोधी पार्टी है. गद्दार पार्टी है : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
जब से ये गई है वहां शांति है, वहां अब तिरंगा शान से लहरा रहा है : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
इनको पाकिस्तान का पासपोर्ट देकर पाकिस्तान भेज दिया जाए : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
कुछ नहीं मिलना चाहिए पाकिस्तान को : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ

कश्मीर 1947 से भारत का हिस्सा है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
जब हमारे माननीय पीएम मोदी इमरान खान को पत्र लिखा सकते है, पाकिस्तान का आचार खा सकते है तो बातचीत कर सकते है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक

हम पाकिस्तान से जंग नहीं चाहते  : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
पाकिस्तानी बनकर आप हिंदुस्तान में नहीं सकते : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ

मैं एक फौजी हूं अपने देश की बात करता हूं : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ

मुझे पाकिस्तान से नफरत है : रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ

जब कबालियों ने हमला किया था तब कश्मीरियों ने कहा था खबरदार : शेख इशफाक जब्बार, पूर्व विधायक, NC
मेरे पिता को शहीद किया गया : शेख इशफाक जब्बार, पूर्व विधायक, NC
आप कश्मीरी लोग के बेइज्जत कर रहे है : शेख इशफाक जब्बार, पूर्व विधायक, NC
हम आतंकवाद से लड़ाई लड़ रहे है : शेख इशफाक जब्बार, पूर्व विधायक, NC
पाकिस्तान आतंकवाद बढ़ाने का जिम्मेदार है : शेख इशफाक जब्बार, पूर्व विधायक, NC

जब हम कहते है सब कुछ पाकिस्तान से हो रहा है, आतंकवाद बढ़ा रहा है, तो हम बातचीत किससे करेंगे : डॉ. हरबक्श सिंह, प्रवक्ता, पीडीपी
अगर तालिबान से बात करने में प्राब्लम नहीं हो रही, पाकिस्तान से होने में क्या दिक्कत : डॉ. हरबक्श सिंह, प्रवक्ता, पीडीपी

महबूबा मुफ्ती जो बात कर रहीं हैं कोई नहीं बात नहीं कर रही है : ललित अंबरदार, राजनीतिक विश्लेषक
पीडीपी पाकिस्तान की नुमाइंदगी करती है : ललित अंबरदार, राजनीतिक विश्लेषक
पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश है कि कश्मीर जो मुख्य धारा में जोड़ा जाए : अमित जिंदल, दर्शक, गाजियाबाद

370 हटने के बाद वहां वंदे मातरम, भारत माता की जय बोला जाता है : अमित जिंदल, दर्शक, गाजियाबाद

कश्मीर का मुद्दा देश का मुद्दा है किसी राज्य का मुद्दा : दीपक शर्मा, दर्शक, इंदौर

अगर पाकिस्तान से चर्चा करनी है तो पीओके के लिए करनी चाहिए : दीपक शर्मा, दर्शक, इंदौर

ये बात स्पष्ट है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : जयकिशन कुशवाहा, दर्शक, प्रयागराज

HIGHLIGHTS

  • गुपकार ग्रुप के साथ PM करेंगे 'जन्नत' की बात
  • महबूबा ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान का नया राग ?
  • कश्मीर पर क्या है PM का फ्यूचर प्लान ?

 

 

दीपक चौरसिया पत्रकार desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas देश की बहस desh-ki-bahas-show desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-on-facebook देश की बहस टीवी desh-ki-bahas-on-twitter दीपक चौरसिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment