New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/24/sabse-badi-bahas-20.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
ब्लूम्सबरी इंडिया ने दिल्ली दंगों की किताब का प्रकाशन अचानक रोका. ब्लूम्सबरी दिल्ली दंगों से जुड़ी किताब को प्रकाशित करने वाला था. 'दिल्ली रायट्स 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब का नाम है. तीन महिला लेखकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर किताब लिखी है. सेक्युलरों के दबाव में दिल्ली दंगों पर किताब क्यों रुकी है? जामिया कैंपस की हिंसा में PFI और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन का हाथ है. दिल्ली दंगे की किताब आने से कौन डरा? किताब से अभिव्यक्ति की आज़ादी को कैसे खतरा? ब्लूम्सबरी इंडिया को किताब छापने से किसने रोका? 'शाहीनबाग' को चमकाएंगे, दंगे की किताब पर रोक लगाएंगे? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
- ये तो 21 तारीख को ही ट्विटर पर क्लियर हो गया था कि ये लोग कौन हैं : सोनाली चितलकर, लेखिका
- ट्विटर पर कांग्रेस समर्थक ने इस मुद्दे को उठायाः सोनाली चितलकर, लेखिका
- ब्लूम्सबरी यूएस ने ब्लूम्सबरी इंडिया पर किताब नहीं छापने का दबाव बनायाः सोनाली चितलकर, लेखिका
- बिना पढ़े आपने ये कहा कि ये थर्ड ग्रेड कि किताब है पूरा देश ये देख रहा है कि बिना पढ़े ही आपने किताब को थर्ड ग्रेड दे दिया हैः सोनाली चितलकर, लेखिका
- कपिल मिश्रा पर आप लोगों ने एक नैरेटिव खड़ा किया हैः सोनाली चितलकर, लेखिका
- हम लोगों ने ग्राउंड में जाकर दोनों समुदायों से बात की है वो बहुत ही मिलजुलकर रहने वाले लोग हैं : सोनाली चितलकर, लेखिका
- दिल्ली दंगों पर कंट्रोवर्सियल किताब लिख कर नेशनल टीवी पर बोलने आई हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- जब देश में बुरा होता है तो हमारे पेट में दर्द होता हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- कोई कुछ नहीं करवाता दंगे-वंगेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- मैं इस बात को मानता हूं कि देश के अंदर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को सपोर्ट करना चाहिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- क्या आपको ये नहीं लगता है कि आपकी किताब प्रो बीजेपी हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- आपने कपिल शर्मा को चीफ गेस्ट क्यों बनाया, अगर ये एक न्यूट्रल किताब थी तो अच्छी छवि के लोगों को वहां बुलाना चाहिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- राजधानी स्कूल का प्रिंसिपल कपिल मिश्रा से बेहतर थाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- इनकी थर्ड ग्रेड की किताब से बीजेपी जिसपर बैटिंग करने वाली थी उसके छपने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- इनकी किताब थर्ड ग्रेड की बॉयस किताब है ये मुसलमानों के खिलाफ है इस किताब पर बीजेपी बैटिंग करना चाहती हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- अगर कपिल मिश्रा विवादास्पद हैं तो दंगाइयों को क्या कहेंगे --- प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- सच ये सुन नहीं सकते अजीज बर्नी के झूठ का पुलिंदा ये आपको पढ़ाएंगेः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- अगर आप कपिल मिश्रा को विवादास्पद कहते हैं तो दंगा करवाने लोगों को आप क्या कहेंगेः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- एक तो लेखक को किताब जब प्रकाशक ने स्वीकार कर ली थी तो छापने से मना करना नहीं चाहिए थाः विभूति नारायण राय, पूर्व DGP, यूपी
- सबसे बुरी बात है कि इस किताब को रोका गया, लेकिन ये किताब तो एक हेड कांस्टेबल के रिसर्च जैसी हैः विभूति नरायण मिश्रा, पूर्व DGP, यूपी
- लेफ्ट की पुरानी आदत है ये किसी दूसरे की बात को सुनना ही नहीं चाहते हैंः संजय दीक्षित , पूर्व आईएएस
- भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी किताब को छपने से पहले ही रोक दिया गया हैः संजय दीक्षित , पूर्व आईएएस
- साल 1908 के आसपास अंग्रेजों ने एक किताब रोकी थी जिसे सावरकर ने लिखा थाः संजय दीक्षित, पूर्व आईएएस
- यूपी के पूर्व डीजीपी की बातों से मुझे लगा कि अगर जब वो भी ये बात कहते हैं कि बीजेपी दंगा करवाती है तो मुझे भी उनकी बात पर यकीन होता हैः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- एक बात तो दोनों में समान है कि कपिल मिश्रा और ताहिर हुसैन बहुत अच्छ मित्र हैंः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- दोनों ही आम आदमी पार्टी के नेता थे और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए इनकी तस्वीरें वायरल हुई थींः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- एक किताब मैं भी लिख रहा हूं शाहीन बाग अनटोल्ड स्टोरी है इसमें मैंने खुद 435 घरों का मुआयना किया जो जला दिए गए थेः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- मुझे लगता है सोनाली जी ने इस किताब में बहुत ही बेहतर किया होगाः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- सबसे पहले तो मैं इनसे पूछना चाहूंगी कि ये कौन सी आजादी का ढिंढोरा पीटते हैंः एकता अग्रवाल, दर्शक, जयपुर
- जब किसी भी हिन्दू देवी देवता की नग्न तस्वीरें बनाई जाती हैं तो ये सेक्युलर गैंग उनके समर्थन में जा कर नाचते हैंः एकता अग्रवाल, दर्शक, जयपुर
- इनकी ऐसी कौन सी दोहरी नीति हैं जो इन्हें अलग-अलग अभिव्यक्ति की आजादी देती हैंः एकता अग्रवाल, दर्शक, जयपुर
- पिछले 3-4 सालों में जितनी भी मॉब लिंचिंग हुई है उसमें लगभग 90 फीसदी लोग हिन्दुत्व एजेंडे के पाए गए थेः विभूति नारायण मिश्रा, पूर्व डीजीपी, यूपी
- आपने पुलिस की एफआईआर से ही पूरी किताब को भर दिया है इसमें आपकी रिसर्च कहां हैः विभूति नारायण मिश्रा, पूर्व डीजीपी, यूपी
- आपकी किताब का विरोध हम लिखकर करेंगे आपकी किताब को ब्लूम्सबरी ने क्यों रोक दिया ये दुर्भाग्यपूर्ण हैः विभूति नारायण मिश्रा, पूर्व डीजीपी, यूपी
- रतनलाल की मॉब लिंचिग होगी तो विभूति नारायण का चश्मा बदल जाएगा, जब अंकित शर्मा की मॉब लिंचिंग होती है तो फिर इनका चश्मा बदल जाएगाः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- रिस्क लेने के लिए कांस्टेबल रतनलाल ही जाता अंकित को बचाने के लिए हेड कांस्टेबल ही जाता है आईपीएस ऑफिसर नहींः प्रेम शुक्ला, नेता बीजेपी
- सबसे पहली बात ये है कि कपिल मिश्रा ने डीसीपी के सामने जो बयान दिया उसके तुरंत बाद ही चांद बाग में मस्जिद जलाई गईः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
- आपको बता दें कि जब कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी में थे तब उन्होंने पीएम मोदी पर बहुत ही संगीन आरोप लगाए थेः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
Source : News Nation Bureau