logo-image

सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? दीपक चौरसिया के साथ देखें देश की बहस

सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 27 Aug 2020, 09:25 PM

नई दिल्‍ली:

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत की डेडबॉडी को अस्पताल ले जाने वाले कर्मचारी ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह की हत्या की गई थी न कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वहीं, सुशांत का घर छोड़ने से पहले रिया ने 8 हार्डडिस्क नष्ट कराए थे. रिया के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है. सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • एक बहुत बड़े मामले में रिया चक्रवर्ती सीधे-सीधे इनवॉल्व है : अवनीश सिंह, दिल्ली से दर्शक
  • दो-दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस मामले में सामने आ जाते हैं ये कोई छोटा मामला नहीं है : अवनीश सिंह, दिल्ली से दर्शक
  • रिया चक्रवर्ती की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए, ताकि उसका मीडिया स्टंट खत्म होः अवनीश सिंह, दर्शक, दिल्ली
  • ये फंडामेंटल तत्व है जब तक कोई आरोपी गुनहगार ना साबित हो जाए तब तक वो बेगुनाह होता हैः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • जो रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल पर इंटरव्यू दिया, दो महीने के बाद वो सफाई देने आई है क्या वो अपने आरोप पर सफाई दे रही हैः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • क्या रिया अपने इंटरव्यू से दर्शकों के सामने खुद को ग्लोरीफाई करना चाहती हैः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • अगर वो चैनल के सामने कुछ खुलासा करती है तो सीबीआई उन तथ्यों की जांच करेगीः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • जांच एजेंसी को पहले एक नतीजे पर आना पड़ेगा अगर आत्महत्या है तो क्यों कीः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • और अगर हत्या है तो किसने हत्या की और मुंबई पुलिस ने इस पर क्या जांच की हैः उज्जवल निकम, सीनियर वकील
  • अगर ये बात सच है कि गौरव आर्या और रिया में ताल्लुकात हैं तो ये बात बहुत सीरियस हैः उज्जवल निगम, सीनियर वकील
  • मैंने ये भी सुना है कि रिया ने व्हाट्सएप चैट डिलीट किए हैंः उज्जवल निगम, सीनियर वकील
  • रिया ने कहा कि मैं गौरव आर्या के बारे में जानती हूंः उज्जवल निगम
  • कोई भी व्यक्ति चैट डिलीट क्यों कर देता है जांच एजेंसी को यह पता करना होगा कि चैट कब डिलीट किए गए सुशांत की मौत से पहले या बाद मेंः उज्जवल निगम, वरिष्ठ वकील
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया की भूमिका मुझे तो शुरू से ही संदिग्ध लगी हैः प्रतिमा रावत, दर्शक
  • मुझे लगता है कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत रिया को सुशांत सिंह के घर में भेजा गया ये बड़ी चाल दिखाई देती हैः प्रतिमा रावत, दर्शक
  • सुशांत की मौत के बाद जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार उसे बचाने में लगी है उससे भी उसकी भूमिका संदिग्ध लगती हैः प्रतिमा रावत, दर्शक
  • सबसे पहले उस नामजद को गिरफ्तार करना चाहिए आखिर वो अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुई हैः गोपाल सिंह, सुशांत सिंह के चचेरे भाई
  • वो टीवी चैनलों पर मुस्करा कर इंटरव्यू दे रही है इतने बड़े मामले में आरोपी होने के बादः गोपाल सिंह, सुशांत सिंह के चचेरे भाई
  • आखिर कोई बाप अपने इकलौते बेटे को कैसे छोड़ देगा ये सुनकर हंसी आ रही हैः गोपाल सिंह, सुशांत सिंह के भाई
  • अगर रिया ने ये बोला है तो संजय राऊत ने तो यहां तक भी कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करने वाले थेः गोपाल सिंह, सुशांत के भाई
  • ये सब गलत है रिया लगातार हमारे परिवार को बदनाम करने में लगी हुई थीः गोपाल सिंह, सुशांत के भाई
  • 15 करोड़ की डिटेल तो बैंक से मिल ही जाएगी वो कोई कैसे झूठला सकता हैः गोपाल सिंह, सुशांत के भाई
  • इस विषकन्या को गिरफ्तार करने के बाद जब इससे पूछताछ की जाएगी तो पूरा सच खुद ब खुद सामने आ जाएगाः गोपाल सिंह
  • महाराष्ट्र सरकार ने कैसे 65 दिनों तक सुशांत की मौत पर चुपचाप दबाए रखाः राम कदम, BJP प्रवक्ता
  • महाराष्ट्र सरकार ने आखिर क्यों इस मामले की जांच नहीं करवाई, एफआईआर क्यों दर्ज नहीं करवाईः राम कदम, बीजेपी प्रवक्ता
  • मुंबई पुलिस की तुलना विश्व की बेहतरीन पुलिस के साथ की जाती है तो फिर यहां पर मुंबई पुलिस कैसे फ्लॉप हो गईः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • महाराष्ट्र सरकार के पास 24 घंटे के बीच चैट रिकार्ड आ चुका था मान लो ये मुंबई पुलिस के पास 48 घंटे में आया होगा तो उन्होंने क्या कियाः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • इस चैट में ड्रग्स पार्टी के बारे में जिक्र किया गया था तब मुंबई पुलिस ने इसे इग्नोर क्यों कर दियाः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • मुंबई पुलिस वाकई होशियार है एक बात मान लीजिए कि कोई पुलिस के हाथ नहीं बांध सकता हैः उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील
  • मुंबई पुलिस से गलतियां जरूर हुई हैं लेकिन उन्होंने इसका जवाब पब्लिकली कभी नहीं दिया हैः उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील
  • यही गलतियां मुंबई पुलिस को भी कठघरे में खड़ा करती हैः उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील
  • सुशांत का मामला परिस्थितियों पर आधारित है, सुशांत की आत्महत्या के बारे में कुछ नहीं पता चला कि उन्होंने क्यों कीः उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील
  • मुंबई पुलिस ने कुछ नेग्लीजेंट किए और इसके लिए मैं उनकी गलती मानता हूं अब ये जांच तो सीबीआई करेगी कि मुंबई पुलिस ने ऐसा क्यों कियाः उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील
  • महाराष्ट्र सरकार के पास जो 65 दिनों का समय रहा उसके अंतराल वो हर दिन ऐसा रवैया दिखा रहे थे जैसे कि वो पूरी तरह से रिया चक्रवर्ती के प्रवक्ता के रूप में काम कर रही थीः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • 8 जून को रिया सुशांत के घर से सारी हार्ड डिस्क को ले जाती है ये बात 65 दिनों की जांच में मुंबई पुलिस को पता क्यों नहीं चलती हैः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • ये सारे घटनाक्रम में जिस पिता ने अपना बेटा खोया हो उसे शिवसेना नेता ने बुरी तरह से बेइज्जत कियाः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • कुछ बड़े नेताओं को बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार इस मामले को दबा देना चाहती थीः राम कदम, नेता, बीजेपी
  • सरकार के ऊपर बार-बार सवाल क्यों उठाया जा रहा हैः संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बातचीत के अलावा पिछले 25 दिनों में सीबीआई ने क्या किया हैः संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • सवाल पूछिए अब हम जवाब देंगे लेकिन आप तो सीधे सरकार पर ही कूदने लगे हैंः संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • बॉलीवुड और आईपीएल के अंदर अभी भी ड्रग्स हैः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • ये बात हर कोई जानता है जो बॉलीवुड में संपर्क रखता है और सुशांत केस में भी ये बात खुलकर सामने आ गई हैः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • जब मुंबई में लॉकडाउन के बाद किसी को राशन नहीं मिल रहा था तब भी रिया को ड्रग आसानी से मिल जा रहे थेः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • ये बात नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती हैः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • बॉलीवुड की इन ड्रग्स पार्टीज में आउटसाइडर्स को भेजा जाता है ताकि आप वहां लोगों से मिलते हैं और एक दूसरे से कनेक्टिविटी बढ़ती हैः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • रिया ने ये कहा है कि सुशांत के पिता उसकी मां को छोड़ना चाहते थे इसलिए वो उनसे नाराज थेः विकास गुप्ता, सीनियर एडवोकेट
  • मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि अगर सुशांत केस की जांच को सीबीआई को सौंप दिया जाएः विकास गुप्ता, सीनियर एडवोकेट
  • सुशांत के परिवार ने पहले ही दिन जब सीबीआई को जांच सौंपी गई तब से ही ये मांग शुरू कर दी कि रिया को गिरफ्तार किया जाएः विकास गुप्ता, सीनियर एडवोकेट
  • ये जो सेलेक्टिव लीकेज है मीडिया के ये नहीं करना चाहिएः विकास गुप्ता
  • आज तथ्यों को सामने रखने की आवश्यकता है कवरेज की नहींः विकास गुप्ता
  • मीडिया के कई चैनल रिया को पहले ही गिल्टी ठहरा रहे हैं आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैंः विकास गुप्ता, सीनियर वकील
  • उनका जमीर मर गया, लेकिन मेरा अभी जिंदा है
  • जो पीड़ित परिवार है उसके साथ वही लोग खड़े हैं जिनकी संवेदनाएं मर चुकी हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • परेशानी ये है कि सच बोलने पर ये पर्सनल हो जाते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप ये देखिए कि ये वही लड़की है जो मीडिया ट्रायल की बात कर रही थी वो 40 दिनों के बाद बोली है कि एफआईआर दर्ज करने को कहाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब ये खुद फंसने लगी तो सत्यमेव जयते वीडियो बनाकर पोस्ट कर दियाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • अब जब सुशांत इस दुनिया में नहीं है तो रिया जो कुछ कहेगी हम मान लेंगे बिलकुल नहींः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब तक कि रिया सुशांत के साथ नहीं थी तब तक वो बिलकुल सही था जैसे ही रिया की एंट्री उसके घर में होती है सुशांत में सारी खामियां एक साथ आ जाती हैंः ममता काले