logo-image

बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट क्यों सख्त? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारणों की जांच के लिए SIT की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.

Updated on: 01 Jul 2021, 09:11 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारणों की जांच के लिए SIT की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. बंगाल में विधानभा चुनाव के नतीजों के बाद तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हुई हिंसा के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें जांच कोर्ट की निगरानी में SIT से कराने की मांग की गई थी. बंगाल हिंसा की गूंज सबसे बड़ी अदालत तक, क्या पूर्व नियोजित थी चुनाव बाद हिंसा? 'राष्ट्रपति शासन' वाली याचिका पर क्या हुआ? बंगाल हिंसा की जांच से किसको डर? बंगाल में हालात खराब या सियासत बेहिसाब? अब सामने आएगा बंगाल हिंसा का एक-एक सच, बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट क्यों सख्त? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बंगाल में राज्य सरकार खुद हिंसा कर रही है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • चुनाव के बाद भाजपा के 5 विधायकों और 15 कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • इस स्थिति में कैसे हम अपने कार्यकर्ता को बचा पाएंगे : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • बंगाल में हम सभी लोग संकट में हैं : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • दूसरे जगह से लोगों को बुलाकर हिंसा कराया जा रहा है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों की सुरक्षा करना : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • हिंसा से पीड़ित लोगों ने घर छोड़ा : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • एक समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों पर अटैक किया जा रहा है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • बाहर से आकर लोग गांवों को लूट ले रहे हैं : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • कई राज्यों में चुनाव पर हिंसा बंगाल में : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • प्रतिरोधक और हिंसा एक नहीं है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • लोगों  की घर लौटने की हिम्मत नहीं हो रही है : दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • हमने निष्पक्ष तौर पर रिपोर्ट तैयार की है : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • बंगाल में गांवों में आग ल दी और लोगों को भगा दिया गया : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार  : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • प्रजातंत्र में जबरजस्ती की राजनीति नहीं की जाती है : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • जब तक सरकार मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं करेगी, तब तक बंगाल में हिंसा नहीं रुकेगी : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • चुनाव के समय सिर्फ बंगाल में हिंसा हुई : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • बंगाल में छोटे वर्ग के लोगों को आपलोग दबा रहे हैं : निर्मल कौर, सदस्य, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
  • बंगाल की हिंसा के लिए किसी एक पार्टी को जिम्मेदारी ठहराना सही नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • चुनाव से पहले दिलीप घोष ने खुद हिंसा की बात की थी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आप हर चीज सांप्रदायिक करना चाहते हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • आप पश्चिम बंगाल में खुद को विक्टिम पेश करना चाहते हैं और सारा दोष टीएमसी पर मढ़ना चाहते हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • अगर बंगाल में सीएम ममता गलत है तो गुजरात में आम आदमी पार्टी के साथ जो हो रहा है तो वहां की सरकार भी गलत है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • प्रतिहिंसा के लिए कोई बयान नहीं दिया गया था : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल  
  • हमने हिंसा नहीं की, बल्कि हम हिंसा के शिकार हुए हैं : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल  
  • राज्य सरकार को कानून के आधार पर चलनी चाहिए : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल  
  • बंगाल में लोकतंत्र नहीं है : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल  
  • बंगाल में आतंकी सरकार है : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल
  • निष्पक्ष जांच नहीं चाहती राज्य सरकार : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल
  • बदनाम ओ होता है जिसका नाम होता है : प्रियंका टिबरेवाल, नेता, BJP, बंगाल
  • बंगाल में हिंसा तो हमेशा होती रही है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • बंगाल में हिंसा का जो शिकार होता रहा है वो सत्ता में आता रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • बंगाल चुनाव में हार के बाद लेफ्ट को एक शब्द भी नहीं बोलना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हिंसा को हार-जीत से बांधना सही नहीं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • चुनाव के दौरान हिंसा की बात दिलीप घोष ने खुद किया था : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • चुनाव खत्म होने के बाद दो एमपी ने कहा कि बंगाल को 4 हिस्सों में बांटना चाहिए : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • ये लोग बंगाल को 4 हिस्सों में बांटना चाहते हैं, ये कौन सी साजिश है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • हां, चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं होना चाहिए : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • चुनाव खत्म होने के बाद असम से बंगाल में लोग क्यों आ रहे हैं  : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाल में 4 हिस्सों में बांटने की साजिश : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाल में 60 साल की महिला के साथ रेप कहां पर हुआ है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • यूपी में जैसा रेप होता है, वैसा बंगाल में नहीं होता है : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाली लोग रेप जैसी घटना नहीं करते हैं : बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • हमें पूरे देश से लेना-देना है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • आपके हिसाब से बार्डर पर बैठा किसान भी खालिस्तानी है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • जय श्रीराम और जय सीता राम का नारा जो पूजनीय होना चाहिए, उसे लेकर आपने लोगों को ललकारा है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • बंगाल हिंसा की रिपोर्ट अब सामने आ गई है : अर्पिता माथुर, जयपुर, दर्शक
  • एक पिता और परिवार के पास महिलाओं की बुरी हालात की जा रही है : अर्पिता माथुर, जयपुर, दर्शक