logo-image

हिन्दुओं की आस्था पर चोट कर क्यों हो रही है राजनीति? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश की बहस में चर्चा है कि आखिर कहीं जमीन खिसकने के डर से टीएमसी के नेता अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश तो नहीं कर रहे. क्या राजनीति करने के लिए आस्था पर चोट करना राजनीति के गिरते स्तर की कहानी तो बयां नहीं कर रहा?

Updated on: 11 Jan 2021, 09:17 PM

नई दिल्ली:

देश की बहस में चर्चा है कि आखिर कहीं जमीन खिसकने के डर से टीएमसी के नेता अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश तो नहीं कर रहे. क्या राजनीति करने के लिए आस्था पर चोट करना राजनीति के गिरते स्तर की कहानी तो बयां नहीं कर रहा?... जयश्री राम सुनते ही मानो जैसे ममता दीदी और TMC के नेता छटपटाने लगते हैं... लेकिन इन दिनों TMC सांसद कल्याण बनर्जी  देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक बोल से नए विवाद को जन्म दे चुके हैं... पश्चिम बंगाल में TMC नेता कल्याण बनर्जी ने हदें पार करते हुए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया है... हिन्दुओं की आस्था पर चोट कर क्यों हो रही है राजनीति? देश की बहस पर चर्चा होगी.

  • टीएमसी नेता का बयान गिरे हुए व्यक्ति की है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • वोट बैंक की राजनीति के लिए अपमान : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • आप बताइये सीएए और एनआरसी के खिलाफ कौन है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या के खिलाफ योगी सरकार क्या करेंगे ये सब जानते हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • इस देश की रक्षा करने वाले हर व्यक्ति से इन्हें चिढ़ हैं : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • गंगा-जमुनी की तहजीब करने वाले लोगों को ममता बनर्जी को चुनौती देनी चाहिए : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी दुखद है : महंत राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या
  • हिंदू के भावनाओं से खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है : महंत राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या
  • अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगें : महंत राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या
  • हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी क्यों? : महंत राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या
  • हम कल्याण बनर्जी के बयान का समर्थन नहीं करते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता   
  • श्रीराम को राजनीति पर लाओगे तो राम पर अंगुली उठेगी : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता   
  • पीएम मोदी से लेकर आडवाणी ने श्रीराम को राजनीति में ले आया : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता   
  • श्रीराम का राजनीति में क्या मतलब है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता   
  • टीएमसी को अपने बयान के खिलाफ माफी मांगनी चाहिए : अजमल ख़ान, प्रवक्ता, AIMIM
  • बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी की बौखलाहट : अजमल ख़ान, प्रवक्ता, AIMIM
  • कल्याण बनर्जी का बयान गलत है : अजमल ख़ान, प्रवक्ता, AIMIM
  • जो वीडियो मीडिया के सामने आया है वो अर्धसत्य है : बिनॉय सिंह, टीएमसी नेता 
  • जो भगवान श्रीराम को राजनीति से जोड़ते हैं उनपर हम प्रहार करते हैं : बिनॉय सिंह, टीएमसी नेता 
  • माफी मांगने का कोई सवाल नहीं : बिनॉय सिंह, टीएमसी नेता  
  • भगवान को राजनीति से जोड़ने की कोशिश : बिनॉय सिंह, टीएमसी नेता  
  • बंगाल सरकार को सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों की चिंता : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • दुर्गा पूजा के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • बंगाल में तृष्टिकरण की नीति : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • प्रजातंत्र में आप लोगों की भावनाओं का सम्मान करें : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • जो हमने कहा, वो करके दिखाया : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • जनभावनाओं का सम्मान हो : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • इस प्रकार क बयान सोची समझी रणनीति के तहत दिए जाते हैं : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • ये सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों को खुश करने के लिए ये बनाय दिया गया : कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
  • महंत राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या VS बिनॉय सिंह, टीएमसी नेता  
  • माता सीता के खिलाफ बयान अनुचित है : नीलांजना चक्रवर्ती, कोलकाता, दर्शक
  • हिंदू धर्म महान है, इस पर किसी को टिप्पणी को नहीं करना चाहिए : नीलांजना चक्रवर्ती, कोलकाता, दर्शक
  • हमें हाथरास के साथ इसे नहीं जोड़ना चाहिए : नीलांजना चक्रवर्ती, कोलकाता, दर्शक
  • इस देश में नारियों की पूजा मातृ के रूप में किया जाता है : डॉ प्रेम नारायण भट्ट, गोरखपुर, दर्शक
  • कल्याण बनर्जी ने एकदम महिला के खिलाफ बयान दिया है, जोकि निंदनीय है : डॉ प्रेम नारायण भट्ट, गोरखपुर, दर्शक